Babar Azam Pakistan loss in icc t20 world cup 2024

Babar Azam: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 मैच अब अपने अंत की ओर है. सुपर 8 की टीमों में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. वहीं इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम बाहर हो चुकी है.

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान को अमेरिका (USA) और भारत (Team India) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों टीमों से हार के बाद पाकिस्तान टीम अपने स्वदेश लौट चुकी है.

Babar Azam की कप्तानी में लगातार दूसरी बार हारी पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम को लीग मैचों में ही हार के साथ बाहर होना पड़ा. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है. बाबर आजम की कप्तानी में अभी हाल ही में आईसीसी विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान को शर्मनाक हार के बाद बाहर होना पड़ा था और अब टी20 विश्व कप 2024 के लीग मैचों में भी पाकिस्तान ग्रुप लीग से ही बाहर हो गया है.

पीसीबी ने शाहीन शाह अफरीदी से कप्तानी छिनकर बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन बाबर आजम न तो बल्ले से और न ही कप्तानी से टीम को सफलता दिला सके. पाकिस्तान की टीम ने 2 कमजोर टीमों के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन इन मैचों में भी पाकिस्तान को नाको चने चबाने पड़े.

टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद क्या बोले Babar Azam?

टी20 विश्व कप के लीग मैचों से ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि

“दूसरी बात, कप्तानी को लेकर, जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी तब मैंने सोचा था कि मैं दोबारा नहीं करूंगा. इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ी थी और मैंने खुद इस बारे में जानकारी दी थी, फिर क्यों उन्होंने मुझे कप्तानी वापस दी. ये पीसीबी का फैसला था. जब हम वापस जाएंगे तो यहां जो हुआ सब चीजों पर बात करेंगे.”

बाबर आजम (Babar Azam) ने गुस्से में फिर कहा कि

 “अगर मुझे कप्तानी छोड़नी पड़ी तो मैं साफ तौर पर आपसे कह दूंगा. मैं पर्दे के पीछे से कुछ भी नहीं कहूंगा, जो भी होगा, वो सब आपके सामने होगा, लेकिन अभी तक मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. ये फैसला पीसीबी का है.”

वहीं टीम की हार का कारण बताते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि

 “हर कोई दुखी है, हम एक इंसान की वजह से नहीं हारे, हम एक टीम के तौर पर हारे हैं. आप लोग कप्तान के बारे में कह रहे हैं, लेकिन मैं हर किसी की जगह नहीं खेल सकता, 11 खिलाड़ी हैं और हर किसी का रोल है. इसलिए वह विश्व कप खेलने आए हैं. एक टीम के तौर पर हम चीजों को लागू करने में फेल रहे.”

ALSO READ: Reports: गौतम गंभीर के कोच बनते ही बदल जाएगी टीम इंडिया, BCCI ने मानी, इन 3 लोगों की भारतीय टीम से छुट्टी तय!