टेस्ट क्रिकेट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team), भारत (Team India) दौर पर आई है, जो इस दौरे पर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज़ के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की कमान नए नवेले कप्तान टाॅम लाथम के हाथों में है। हालांकि, इस सीरीज के लिए चुने गए भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
अक्षर पटेल की जगह हार्दिक पंड्या को मिल सकता है Team India में मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका तो मिला है, लेकिन यह उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है, क्योंकि उन्हें आगामी ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) दौरे के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके पीछे की वजह ओवरकास्ट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए टीम में चौथे स्पिनर की जगह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका देना बताया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) को टी20 विश्व कप जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अक्षर पटेल ने Team India के लिए किया शानदार प्रदर्शन
अक्षर पटेल का रिकॉर्ड भी कम प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर ने 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 14 मैचों की 27 पारियों में 19.34 की औसत से 55 विकेट झटके हैं।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद, टीम मैनेजमेंट के पास ओवरकास्ट परिस्थितियों में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को तरजीह देने का विचार है, जिससे अक्षर का स्थान खतरे में पड़ सकता है। अक्षर पटेल को टेस्ट क्रिकेट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आगामी दौरे से ड्रॉप किए जाने की संभावना पर चर्चा हो रही है।