Axar Patel: भारतीय टीम ने शानिवार को टी20 विश्व कप में इतिहास रचते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बल्लेबाजी से बेहद अहम रोल निभाया और टीम को 176 रन के लक्ष्य में बड़ी भूमिका निभाई। अक्षर पटेल ने 47 रनों की बड़ी ही महत्वपूर्ण पारी खेली।उनकी इस पारी ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। उन्होंने मैच के बाद बड़ी खुशी व्यक्त की।
‘मैंने यह नहीं सोचा था..’ – Axar Patel
मैच के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। जब मैं इस विश्व कप में आया था – पिछले कुछ सालों से मैं चोटिल हो रहा था, अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मैं भारत के लिए कुछ करना चाहता था। गर्व महसूस कर रहा था। मैंने इसे सरल रखने की कोशिश की। बस इसे एक और मैच की तरह सोचा। यह मेरे लिए कारगर रहा।
अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया, तो मैंने यह नहीं सोचा कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा। रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत का बहुत अच्छा नेतृत्व किया। राहुल भाई ने हमें दबाव न लेने के लिए कहा। मुझे लगा कि मैं नीचे बल्लेबाजी करने जा रहा हूँ। जब हमने तीन विकेट खो दिए, तो राहुल भाई ने अचानक मुझे पैड लगाने के लिए कहा। बल्लेबाजी के बारे में सोचने का समय नहीं था और इससे मुझे मदद मिली।
महत्वपूर्ण 47 रन की पारी खेली
भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) जब बल्लेबाजी करने आए तो तब भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में थी। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन था और महज 4.3 ओवर हुए थे। इसके बाद उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ 72 रनों की बड़ी महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इस दौरान अक्षर पटेल ने 31 गेदों पर 47 रन की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने 151.61 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।