कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को जिस तरह से हार मिली उसके बाद भारतीय टीम की जबरदस्त आलोचना हो रही टीम कॉम्बिनेशन पर सवाल उठाया जा रहा है. भारतीय टीम के लिए अब दूसरा टेस्ट जो कि गुवाहाटी में खेला जाना है, जीत हासिल करना बेहद ही जरुरी हो गया है वरना सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा. इस दाग से बचने के लिए टीम हर कोशिश कर रही है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. आइये जानते है इस मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
अक्षर का कटा पत्ता, गिल होंगे बाहर
भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच 22 तारीख से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले मिल रही रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल चोटिल होने के वजह से दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में बात करे गिल के अलावा दूसरा कौन होगा जो बाहर होगा तो उसमे एक नाम अक्षर पटेल का तय हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षर पटेल को इस मैच से बाहर किया जायेगा. बता दें, पहले मैच में हार के बाद टीम में ज्यादा ऑलराउंडर होने पर सवाल भी उठे थे ऐसे में अब टीम में गिल और अक्षर का बाहर होना तय है. आइये जानते है इनके जगह किन खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
नितीश रेड्डी और साईं सुदर्शन को मौका
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे टेस्ट मैच में गिल की जगह साईं सुदर्शन को मौका मिल सकता है. वही अक्षर को बाहर करने पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. बता दें, इस मैच में साईं सुदर्शन किस्मत चमक गयी है. साईं के परदरशन की बात करे तो पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 273 रन निकले हैं. इस दौरान वह दो अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं. सुदर्शन की तकनीक अच्छी है और वह एक बार क्रीज पर जम गए, तो बड़ी पारी खेल सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन संभावित
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव
