Placeholder canvas

ICC U19 Asia Cup 2021: भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप की खोज बन कर निकला ये खिलाड़ी, जड़ी शतकीय पारी

harnoor 164026688616x9 1

अंडर-19 एशिया कप (U-19 Asia Cup) का पहला मैच दुबई के आईसीसीए (ICCA) स्टेडियम में गुरुवार 23 दिसंबर को खेला गया. इस मैच में ग्रुप में शामिल भारत और यूएई की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में युवा भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया.

U-19 Asia Cup के पहले मैच के नतीजे के अलावा अगर भारतीय टीम के लिहाज़ से बात करें तो कई चीज़ें बेहद सकारात्मक और भविष्य में एक नई उम्मीद के तौर पर सामने आई. दिलचस्प बात ये है कि इस मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर एक युवा सलामी बल्लेबाज़ भविष्य में सीनियर टीम में अपनी जगह बनाता हुआ नज़र आ रहा है.

18 वर्षीय हरनूर सिंह ने जड़ा शानदार शतक

U-19 Asia Cup

टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी यूएई की टीम ने भारत को 5 रन के कुल स्कोर पर ही पहला झटका दिया. हालांकि इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए पहली पारी में ही विरोधी टीम को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया.

जालंधर के 18 वर्षीय नौजवान बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने दूसरे विकेट के लिए शेख रशीद के साथ 90 रनों की और तीसरे विकेट के लिए कप्तान यश ढल के साथ 120 रनों की साझेदारी की. हरनूर की इसी पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ALSO READ: U19 World Cup 2022: 4 बार की विजेता भारत ने ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए किया टीम का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान

भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने पूरी तरह बिखरी यूएई की गेंदबाज़ी

80028001
Rajvardhan Hangargekar – File Photo

सलामी बल्लेबाज़ अंगकृषि रघुवंशी के जल्दी रन आउट होने के चलते यूएई की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन इस शुरुआत को वो ज़्यादा देर तक कायम नहीं रख सके. भारतीय टीम की तरफ़ से बल्लेबाज़ी के दौरान सलामी बल्लेबाज़ हरनूर सिंह ने 120, कप्तान यश ढल ने 63 और राजवर्धन अंगारगेकर ने 48 रनों की पारियाँ खेल कर जीत में अहम भूमिका निभाई.

भारत की तरफ़ से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 34.3 ओवर में महज़ 128 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. यूएई की तरफ़ से सलामी बल्लेबाज़ काई स्मिथ ही 45 रन की सम्मानजनक व्यक्तिगत पारी खेली. गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के लिए राजवर्धन हंगारगेकर ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए.

ALSO READ: ICC टूर्नामेंट का शेड्यूल हुआ जारी, इन टीमों से भिड़ेगा भारत, यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण