Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान के बाद Australia भी टी20 विश्वकप का भारत में नहीं खेलेगी एक भी मुकाबले! इस वजह से लिया गया फैसला, वजह आई सामने

पाकिस्तान के बाद Australia भी टी20 विश्वकप का भारत में नहीं खेलेगी एक भी मुकाबले! इस वजह से लिया गया फैसला, वजह आई सामने
पाकिस्तान के बाद Australia भी टी20 विश्वकप का भारत में नहीं खेलेगी एक भी मुकाबले! इस वजह से लिया गया फैसला, वजह आई सामने
News on WhatsAppJoin Now

Australia Team: आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 का ऐलान हो चुका है. मुंबई में हुए एक समारोह में ICC अध्यक्ष की मौजूदगी में पूरे शेड्यूल का ऐलान किया गया है. इस इवेंट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हुई. इस बार इस विश्वकप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इसमें भारत के 5 शहर के वेन्यु हो चुना है वही श्रीलंका के 3 वेन्यू का चुनाव किया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ USA, नामीबिया, और नीदरलैंड के साथ रखा गया है. शेड्यूल अक जब ऐलान हुआ तो सबको चौकाते हुए Australia को लेकर बड़ा फैसला लिया गया.

टी20 विश्वकप में Australia भारत में नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला

20 टीमें को 4 ग्रूप में बांटा गया है. इसमें भारत को ग्रुप ए में तो ऑस्ट्रेलिया (Australia) को  श्रीलंका, ओमान, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे को एक साथ ग्रुप बी में रखा गया है. इस विश्वकप दूसरा होस्ट श्रीलंका के होने के नाते कुछ मुकाबले में श्रीलंका में खेले जाने है. पाकिस्तान जहाँ अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. तो बता दें, ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी अपने सारे ग्रुप मुकाबले में भारत में नहीं बल्कि श्रीलंका में खेलेगी. ICC ने ऑस्ट्रेलिया के सारे ग्रुप मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. यही वजह है ऑस्ट्रेलिया भारत में अपने एक भी मुकाबले नहीं खेलेगी.

रोहित शर्मा को ICC ने चुना ब्रांड एम्बेसडर

ICC ने बड़ा ऐलान करते हुए रोहित शर्मा को टी20 विश्वकप 2026 का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है. रोहित शर्मा यह सुनकर खुद हैरान हो गये क्योकि यह पहली बार हुआ जब किसी इंटरनेशनल खिलाड़ी को खेलते हुए  एम्बेसडर चुना गया है. रोहित शर्मा टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके है. ऐसे में धोनी के बाद भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके है.

ALSO READ:टी20 विश्वकप शेड्यूल का ऐलान होते, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया ऐलान, बताया इन दो देश के बीच होगा फाइनल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...