ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टी20 मैच कल 29 अक्टूबर बुधवार को शुरू हो रहा है. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार मिली है तो वही अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम हार का बदला लेना चाहेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टी20 मैच खेला जाना है. यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण भी है क्योकि अगले साल ही फरवरी में टी20 विश्वकप खेला जाना है.
ऐसे में टी20 विश्वकप से पहले खिलाड़ियों पर भी तलवार लटक रही है. क्योकि बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी कुछ खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिल नहीं पा रही है ऐसे में खराब प्रदर्शन कर रहे है खिलाड़ी के लिए तलवार लटका रही.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में फ्लॉप हुआ, तो खत्म है करियर
ऐसे ही टी20 में भी एक खिलाड़ी जिनपर खराब प्रदर्शन की वजह से दबाव बना हुआ है जी हाँ हम बात कर रहे है भारतीय टीम के टी20 कप्तान खुद सूर्यकुमार यादव है. वह इस समय भारतीय टीम के टी20 कप्तान है लेकिन प्रदर्शन हर मैच में गिरता जा रहा है. कप्तानी के पहले उनके बल्ले से रनों की बरसात होती थी लेकिन अब बिलकुल शांत हो चुका है. एशिया कप में जिस तरह खराब प्रदर्शन जारी रहा है उनके प्रदर्शन पर अब सवाल उठ रहे है. एशिया कप में 7 मैच के 6 पारी में 18 के औसत से 76 रन बनाये है.
इससे पहले भी कई द्विपक्षी सीरीज खेले गए लेकिन उनका बल्ला कुछ ख़ास नहीं कर सका है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद अहम हो गया है. अगर वह इस सीरीज में रन नहीं बना सके तो अगला विश्वकप को देखते हुए उनके करियर पर बड़ा संकट मंडरा सकता है.
गिल के उपकप्तान बनने से भी दबाव
बता दें, टी20 में अचानक एशिया कप के पहले बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम के कप्तान को इस फोर्मेट में टी20 उपकप्तान बनाया गया है. जिसके बाद से यह कयास भी लगाया जा रहा ही गिल को भविष्य का कप्तान बनाया जायेगा. खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा है उन्हें कप्तानी जाने का डर तो है . ऐसे में कप्तानी जाने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह बनाना भी मुश्किल हो सकता है .
