ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 INDIA VS AUSTRALIA
भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी ने दिया 4.86 करोड़ रूपये, जानिए क्यों ICC को देने पड़े इतने रूपये

Australia Cricket Team: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 265 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया और लगातार तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है.

अब भारत से हारकर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर पैसों की बारिश हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत से मिली हार के बाद आईसीसी की तरफ से 4.86 करोड़ रूपये दिए गये हैं.

आईसीसी ने बतौर ईनाम राशि Australia को दी 4.86 करोड़ रूपये

आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही ईनामी राशि की घोषणा कर दी थी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 से इनामी राशि 80 प्रतिशत बढ़ा दी गई थी. अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के प्राइज मनी पर नजर डालें तो कुछ इस प्रकार है.

  • विजेता – 19.5 करोड़ रुपये
  • उपविजेता – 9.75 करोड़ रुपये
  • सेमीफाइनल (हारने वाली टीमें) – प्रत्येक को 4.86 करोड़ रुपये
  • पांचवां/छठा स्थान – 3 करोड़ रुपये
  • सातवां/आठवां स्थान – 1.2 करोड़ रुपये

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का सफर सेमीफाइनल के साथ खत्म हुआ और अब उसे घर लौटना होगा, ऐसे में सेमीफाइनल हारने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4.86 करोड़ रुपये मिलेंगे.

भारतीय टीम नहीं हारी एक भी मैच

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से की, इस दौरान भारतीय टीम ने 6 विकेट से बांग्लादेश की टीम को शिकस्त दी. वहीं इसके बाद दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की टीम को भारत ने 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

वहीं इसके बाद लीग का अंतिम मैच न्यूजीलैंड की टीम से हुई, जिसमें भारत ने एक बार फिर विरोधी टीम को शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 249 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 205 रनों पर रोककर शिकस्त दी.

वहीं नॉकआउट के पहले मैच में भारतीय टीम ने चिरप्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को पहले सेमीफाइनल में शिकस्त दी. भारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.

ALSO READ: Champions Trophy: भारत से करारी हार नहीं भुला पाए कप्तान स्टीव स्मिथ, अचानक किया संन्यास का ऐलान, खुद बताया संन्यास की वजह