Australia Tour : भारतीय टीम को कुछ समय बाद एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। एशिया कप की मेजबानी भले ही भारत के हाथों में है। लेकिन इस साल यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम भी यूएई के लिए रवाना होगी। लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल बीसीसीआई ने Australia के खिलाफ टीम में वैभव आयुष जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसके साथ ही अन्य युवा खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकी है।
Australia दौरे पर जाएंगे आयुष और वैभव
जहां एक तरफ भारत की सीनियर टीम एशिया कप के लिए यूएई जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ 21 सितंबर से भारत की अंडर -19 टीम Australia के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और दो मल्टी डे टेस्ट मुकाबले खेलेगी। हालांकि बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंप गई है। वही वनडे और टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी इस दौरे पर मौका मिला है। वैभव ने पांच मैचों में कुल 355 रन बनाए थे। और इस दौरान 71 के औसत और 174 के स्ट्राइक रेट के साथ वैभव ने इंग्लैंड में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
इन खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वैभव आयुष के अलावा अनमोल जीत सिंह को भी मौका मिला है। वही टीम में विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
भारत अंडर -19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का शेड्यूल
21 सितंबर, 2025 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (यूथ वनडे)
24 सितंबर, 2025 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (यूथ वनडे)
26 सितंबर, 2025 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (यूथ वनडे)
30 सितंबर, 2025 – 3 अक्टूबर, 2025 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मल्टी-डे टेस्ट)
7 अक्टूबर, 2025 – 10 अक्टूबर, 2025 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मल्टी-डे टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर -19 टीम
आयुष म्हात्रे , विहान मल्होत्रा , वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह , आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।