AUS vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच ही बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। जिसमें अनुभवी चेहरों के साथ ही साथ कई नए नाम भी नजर आ रहे हैं। जिन्होंने फैंस और क्रिकेट पंडितों के होश ही उड़ा दिए हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ हालत फिलहाल बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है। इस बीच ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयनसमिती ने AUS vs IND सीरीज के लिए टीम का जब ऐलान किया तो जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उपकप्तान बना दिया।
इससे साफ हो गया है कि पारिवारिक कारणों से जब रोहित शर्मा सीरीज के बीच वापस भारत आयेंगे तो उस समय टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ही करेंगे। इनके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। अक्षर पटेल को हालांकि बिना कारण बताए ही टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव इंजरी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
कई युवा खिलाड़ियों को मिला है खेलने का मौका
टीम इंडिया का जब AUS vs IND सीरीज के लिए चयन हुआ तो युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका दिया गया। जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को भी बतौर तेज गेंदबाजी आलरांउडर पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है।
इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की भी वापसी हुई है। पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के लिए आने वाली AUS vs IND सीरीज बेहद अहम होने वाली है। WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।
AUS vs IND सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्ववरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिगंटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।