Asia Cup 2025 का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। (Asia Cup )की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। अब तक इस टूर्नामेंट के दो मुकाबले भी खेले जा चुके हैं हालांकि इस तरह चार टीमों ने कम से कम एक-एक मैच अपना खेल लिया है। हालांकि दो ग्रुप में दो-दो टीमों के ही मुकाबले हुए हैं। इसके बाद सही (Asia Cup ) की प्वाइंट्स टेबल का समीकरण बदल गया है। हालांकि दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. लेकिन फिर भी दो ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल के बाद कैसा है हाल आइयें जानते हैं।
Asia Cup ग्रुप में नंबर वन है टीम इंडिया
ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान ओमान और यूएई की टीम को जगह दी गई है। जिसमें टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराकर जहां दमदार रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपने आप को पहले नंबर पर काबिज किया है तो वहीं दूसरी और तीसरे नंबर पर ओमान और पाकिस्तान की टीम मौजूद है। हालांकि इन्होंने अभी तक मुकाबला नहीं खेले हैं। लेकिन चौथे नंबर पर यूएई की टीम है। जिसे भारत के हां तो मुकाबले में करारी शिकस्त मिली है।
ग्रुप बी में नंबर वन पर मौजूद है यह टीम
हालांकि बाद अगर ग्रुप बी की करें तो अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी थी और इस तरह से ग्रुप बी में नंबर वन की टीम अफगानिस्तान की टीम मौजूद है हालांकि जबकि ग्रुप भी मैं बांग्लादेश और श्रीलंका को अभी पहला मुकाबला खेलना है ग्रुप बी में अफगानिस्तान की टीम पहले हांगकांग की टीम चौथे बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम अल्फाबेटिक ऑडर में दूसरी और तीसरे नंबर पर मौजूद है।
हालांकि हांगकांग और बांग्लादेश के बीच आज यानी की 11 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भी अपना पहला मुकाबला खेलेगी। अगर हांगकांग की टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो टीम प्ले ऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। क्योंकि हांगकांग चीन की टीम एक पहले ही बुरी तरीके से हार चुकी है और एक और मैच टीम के बाकी रहेगा जो की 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा।
भारत की T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत
बीती रात खेले गए भारत और यूएई के बीच मुकाबले में भारत किया T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत रही है। दरअसल भारत की T20 इंटरनेशनल में गेंद में बचने के लिए आज से सबसे बड़ी जीत साबित हुई है। भारत में 93 गेंद बाकी रहते ही मुकाबले में जीत को अपने नाम किया भारत ने फॉर्मेट में सबसे तेज रन को चेंज किया हालांकि इससे पहले भी मेन इन ब्लू ने 2021 के T20 वर्ल्ड कप के स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गंदे रहते ही जीत को अपने नाम कर लिया था।
हालांकि टीम को जीत दिलाने में कुलदीप यादव शिवम दुबे अभिषेक शर्मा और गिल ने अहम योगदान दिया है। कुलदीप ने जहां भारत के लिए चार विकेट लिए तो वहीं शिवम ने तीन विकेट अपने नाम किये हैं।