एशिया कप का आयोजन अगले महीने 9 सितंबर से किया जाएगा। एशिया कप से टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, उनके पैर में फ्रैक्चर है। ऐसे में कहा जा रहा है कि वो अगले दो महीने तक मैदान में नहीं आ सकते हैं।
ऐसे में एशिया कप में उनकी जगह कौन लेगा। इसको लेकर टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का मन बना लिया है।
पंत की जगह इन खिलाड़ियों को करेंगे शामिलः
एशिया कप के लिए गौतम गंभीर की पसंद संजू सैमसन और केएल राहुल हो सकते हैं। केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है। इस कारण एशिया कप में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल आईपीएल से लेकर अभी तक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
संजू सैमसन होंगे पहली पसंदः
संजू सैमसन को टी-20 टीम में लगातार शामिल किया जा रहा है और वो टीम के लिए प्रर्दशन भी करते हैं। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में तीन शानदार शतक लगाए हैं। और वो ओपनिंग में किसी भी टीम के लिए घातक खिलाड़ी के रूप में साबित होते हैं। टी-20 में उनका प्रर्दशन काफी अच्छा रहा है। अगर संजू सैमसन के प्रर्दशन की बात करें तो उन्होंने टी-20 में भारत के लिए 42 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 152.39 की शानदार स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।
दूसरी पसंद के रूप में केएल राहुलः
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल से लेकर अभी तक उनकी फॉर्म एक ही स्पीड में चल रही हैं। ऐसे में अगर सीनियर विकेटकीपर की टीम को जरूरत होगी तो केएल राहुल से शानदार खिलाड़ी कौन हो सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के नाम पर भी विचार कर सकता है।
ये हो सकता है संभावित स्कवाडः
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह