Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP 2025: जसप्रीत बुमराह बाहर, संजू सैमसन की एंट्री! पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का फाइनल

ASIA CUP 2025: जसप्रीत बुमराह बाहर, संजू सैमसन की एंट्री! पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का फाइनल
ASIA CUP 2025: जसप्रीत बुमराह बाहर, संजू सैमसन की एंट्री! पहले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का फाइनल

ASIA CUP में भारतीय टीम अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। 2023 में ASIA CUP  की ट्रॉफी को जीतने वाली भारतीय टीम को अपनी शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करने वाली हैं। हालांकि यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की जहां प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है। तो वही यूएई के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 लिए डालते हैं एक नजर

ASIA CUP  दो सलामी बल्लेबाज के साथ मैदान में उतरेगी टीम

भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जहां टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो वहीं टेस्ट टीम कप्तान गिल की वापसी के बाद संजू को ओपनिंग की जगह से हटाया जाएगा तो वही नंबर तीन पर तिलक वर्मा नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या टीम को एक अच्छी मिडिल ऑर्डर की मजबूती देंगे।

ASIA CUP संजू सैमसन और जितेश शर्मा में फंसेगा पेंच

दरअसल विकेट कीपिंग के लिए सैमसंग और जितेश शर्मा के बीच पेंच फसता हुआ नजर आ रहा है। सैमसंग हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में जहां जमकर रन बनाने का काम किया है तो वहीं उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन से एशिया कप के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में भी अपने दावेदारी को मजबूत किया है। हालांकि उनकी शानदार फार्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें फिनिशर की भूमिका के लिए सिलेक्ट कर सकती है तो वही जितेश शर्मा भी अपनी भूमिका में पूरी तरह से मजबूत नजर आ रहे हैं।

उन्होंने आईपीएल में फिनिशर की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अब उसे टूर्नामेंट को खत्म हुए 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में देखना होगा कि गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या किस खिलाड़ी को मौका देते हैं।

इन दो खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें

बात अगर एशिया कप की भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की करें तो रिंकू सिंह की टीम में जगह बनती हुई दिखाई दे रही है। रिंकू ने उत्तर प्रदेश T20 लीग में अच्छी बल्लेबाजी की है और जरूरत पड़ने पर इनको गेंदबाजी भी कर सकते हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम में पक्की है तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान अक्षर पटेल कुलदीप यादव वरुण चक्रवर्ती संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि अशदीप सिंह अकेले तेज गेंदबाज मौजूद है। बुमराह को यूएई के खिलाफ आराम दिया जा सकता है और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल किया जाएगा।

यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

Read More : ASIA CUP स्क्वाड में नहीं मिला मौका तो 33 साल का घातक बल्लेबाज ने संन्यास का किया ऐलान, फैंस को लगा बड़ा झटका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...