Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए सामने आया भारतीय टीम के नए कप्तान-उपकप्तान का नाम

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए सामने आया भारतीय टीम के नए कप्तान-उपकप्तान का नाम
एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए सामने आया भारतीय टीम के नए कप्तान-उपकप्तान का नाम

भारतीय टीम को 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम जहां एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने की पुरजोर कोशिश करेगी तो वही भारत को एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बोर्ड ने अपने नए कप्तान और कप्तान की घोषणा की है। किस खिलाड़ी को मिली है कप्तानी और किस खिलाड़ी को बनाया गया है टीम का उपकप्तान आइए डालते हैं एक नजर।

एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज में भारत का कप्तान

भारतीय टीम ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की 20 T20 सीरीज के लिए अपने नए कप्तान और कप्तान का चयन कर लिया है। इस साल चयनकर्ताओं ने इन दोनों ही बड़े मुकाबले के लिए निरंतरता और मैच जीतने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ियों पर अपना भरोसा दिखाया है। दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के खिलाफ भारत में T20 टीम की कप्तानी जहां सूर्यकुमार यादव को सौंपने का मन बनाया है. वही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और 360 डिग्री स्ट्रोक प्ले के लिए फेमस सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से T20 में अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे।

इस खिलाड़ी को मिला टीम मैं उप कप्तान का पदभार

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव करते हुए युवक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि बीसीसीआई ने यह निर्णय बेहद सोच समझ कर लिया है। गिल पिछले 1 साल से काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने कई मुकाबले में शानदार पारियां खेली है। हालांकि इस नई भूमिका में गिल के नेतृत्व कौशल को भी आकर मिलने की उम्मीद है। जो उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियां के लिए अच्छा तरीके से तैयार करेगी। टेस्ट वनडे में खुद को पहले से ही साबित कर चुके गिल T20 में भी अपना जलवा बिखरते हुए दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ALSO READ:न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले 8 विस्फोटक खिलाड़ियों को मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...