ASIA CUP 2025 का आयोजन इस बार भारत में होना था . लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद के बाद इसे अब UAE में शिफ्ट करने का फैसल किया गया है. UAE में अबू धाबी और दुबई में यह मुकाबला खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमे कई सारी टीमें ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने भी अपने टीम का ऐलान कर दिया है.
वही भारतीय टीम की बात करे तो BCCI ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. अब इसी को लेकर बड़ा फैसला आया है. बता दें, एशिया कप का यह मुकाबला सितम्बर और फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाना है.
ASIA CUP 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा इस समय
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जायेगा. टीम का ऐलान करते वक्त सूर्यकुमार यादव कप्तान अजीत आगरकर भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे. वही टीम का ऐलान का समय 1.30 दोपहर का रखा गया है. टिम्म का ऐलान को लेकर अभी कई खिलाड़ी के नाम पर मोहर लगना बाकी है. जिसके खुद कप्तान शुभमन गिल को चयन को लेकर मतभेद है. वही रिंकू सिंह के बहर करने पर भी चर्चा चल रही है. अब कल टीम के ऐलान में सरप्राइज खुलासा किया जा सकता है.
विश्वकप के लिए टीम ऐलान होगा कल तारीख आई सामने
एशिया कप के साथ ही इस बार महिला विश्वकप 2025 का भी आयोजन होना है. जो भारत में ही आयोजित होगा इसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान की तारीख 19 अगस्त को ही रखा गया है. उसी दिन एशिया कप के लिएय भारतीय टीम का ऐलान होना है. 1.30 बजे पुरुष टीम तो 3.30 बजे विश्वकप के लिए महिला टीम का ऐलान होगा. कल का दिन भी फैंस के लिए बड़ा होने वाला है.
बता दें, टीम ऐलान और प्रेस कांफ्रेंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 पर मोबाइल में जिओ हॉट स्टार पर किया जायेगा
🚨 BIG DAY FOR INDIAN CRICKET 🚨
1.30 pm – Asia Cup Squad announcement.
3.30 pm – Women’s World Cup squad announcement.
Live on Star Sports 1 & JioHotstar. pic.twitter.com/mHiygNTTOZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
ALSO READ:Indian Team का अगला कोच कौन? चेतेश्वर पुजारा ने बताया गंभीर की जगह छिनेगा यह दिग्गज, बनेगा नया कोच