Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 में UAE, हांग कांग और ओमान टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार, 15 भारतीय खिलाड़ियों को इन 3 टीमों में मौका

Team India players in Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 में UAE, हांग कांग और ओमान टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार, 15 भारतीय खिलाड़ियों को इन 3 टीमों में मौका

Asia Cup 2025 का 17वां संस्करण शुरू होने में सिर्फ अभी 4 दिनों का ही समय शेष बचा है। एशिया कप का या सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ सभी टीमों के लिए अपनी ताकत दिखाने का एक शानदार मौका होता है। जहां एक बार फिर भारतीय टीम, एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं इस इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल भारतीय टीम को अगर छोड़ दें तो करीब भारतीय मूल के 15 ऐसे खिलाड़ी हैं। जो इस बार एशिया कप खेलते हुए दिखाई देंगे क्या है पूरी खबर आइयें डालते हैं एक नजर

Asia Cup में दिखेगा भारतीय मूल के खिलाड़ियों का जलवा

दरअसल Asia Cup 2025 में हिस्सा लेने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ियों पर अगर बात की जाए तो उसमें हांगकांग की टीम का हिस्सा बन रहे विकेटकीपर बल्लेबाज अंशुमन रथ का नाम सबसे आगे आता है। जो रणजी ट्रॉफी में भी उड़ीसा की टीम की तरफ से हिस्सा रह चुके हैं।

इतना ही नहीं इसके अलावा हांगकांग की टीम में ही भारतीय मूल के खिलाड़ी आयुष शुक्ला और कुंचित शाह का नाम भी शामिल है। बता दें कि यूएई ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 भारतीय मूल खिलाड़ियों को खेमे का हिस्सा बनाया है।

ओमान टीम में भी शामिल हैं भारतीय मूल के खिलाड़ी

वही बात अगर ओमान टीम की करें तो ओमान टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपने जिस टीम का ऐलान किया है। उसकी कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी जितेंद्र सिंह को दी है।

हालांकि उनकी उम्र अभी 36 साल है इसके अलावा ओमान टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी विनायक शुक्ला आर्यन बिष्ट समय श्रीवास्तव जैसे खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।

यह सभी खिलाड़ी भारत को छोड़कर सभी टीमों को मिलाकर इस बार एशिया कप 2025 में भारतीय मूल के कुल 15 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।

एशिया कप 2025 में भाग लेने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ियों के नाम व टीम

हांगकांग टीम – अंशुमन रथ, आयुष शुक्ला, किंचित शाह।

यूएई टीम – हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा, राहुल चोपड़ा।

ओमान टीम – व‍िनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, आशीष ओडेडेरा, करन सोनावले, जतिंदर सिंह।

Read More : Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हुई फाइनल, UAE के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...