Asia Cup 2025: पहली बार एशिया कप खेलेगा यह देश, महज 55 लाख की आबादी वाला देश भारत को देगा टक्कर, नेपाल हुआ बाहर
Asia Cup 2025: पहली बार एशिया कप खेलेगा यह देश, महज 55 लाख की आबादी वाला देश भारत को देगा टक्कर, नेपाल हुआ बाहर

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन भी रहा है वही होस्ट करने वाला देश पाकिस्तान की टीम बाहर भी हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी एक बाद क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी आ चुकी है.  Asia Cup 2025 को लेकर बड़ी अपडेट आ चुकी है. यह टूर्नामेंट इस बार BCCI यानी भारत होस्ट करेगा. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर खेलते हुए नजर आयेंगे. और इसे भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  टी20 फोर्मेट में खेला जायेगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में गत चैंपियंन रही है.

पहली बार एशिया कप खेलेगा यह देश

Asia Cup 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. उन टीम में एक ऐसी भी टीम है जो पहली बार एशिया कप का हिस्सा बना है. और यही नहीं वह भारत को टक्कर भिड़ेगा. इस टूर्नामेंट के लिए ओमान ने पहली बार क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया है. 54 लाख की आबादी वाले इस देश ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में टॉप-2 टीमों में जगह बनाकर यह उपलब्धि हासिल की.

दरअसल, ओमान एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 के ग्रुप बी में यूएई, कुवैत, बहरीन और कंबोडिया के साथ शामिल था. ग्रुप स्टेज में ओमान नें शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी बल्कि हॉन्गकॉन्ग को हराकर फाइनल में पहुंचा. हालांकि, फाइनल में उसे यूएई से 55 रन से हार झेलनी पड़ी. इसके बार ओमान, यूएई और हॉन्गकॉन्ग टॉप-3 टीमों में शामिल रहीं और एशिया कप 2025 के लिए क्वालिफाई किया.

भारत से भिड़ेगा ओमान

ओमान इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा लेगा. 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप स्टेज में ओमान और भारत के बीच मुकाबला हो सकता है. वही पाकिस्तान भी भारत के साथ एक ही ग्रुप में खेल सकता है. जहाँ यह भी संभावना है भारत पाकिस्तान लीग मुकाबले के साथ फाइनल में भी भीड़ सकती है. बता दें, यह टूर्नामेंट Asia Cup 2025 सितम्बर में हो सकता है.

ALSO READ:बड़ी खबर: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस मजबूत टीम से होगा भारत का सामना, टेंशन में कप्तान रोहित शर्मा