Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को आयोजित करने का फैसला बीसीसीआई की मेजबानी में किया गया है। सितंबर महीने के मध्य में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जिसके शेड्यूल का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।
लेकिन इन सब के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिलाड़ियों के फेरबदल की खबरें जोरों पर है, जिसको लेकर टीम के सिलेक्टर्स ने अभी से ही टीम बनाने की शुरुआत कर दी है। कौन करेगा एशिया कप में विराट-रोहित (Virat Kohli and Rohit Sharma) की कमी को पूरा आइयें जानते हैं।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का बड़ा हथियार बनेगा ये खिलाड़ी
बात अगर Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के बड़े हथियार की करें तो वह कोई और नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के चलते अभिषेक शर्मा है।
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच आईपीएल में अपने बल्ले से रनों की बरसात करने वाले अभिषेक शर्मा को एशिया कप 2025 में शामिल करने का मन बना चुके हैं। अभिषेक भारत के लिए T20 फॉर्मेट की ओपनिंग कर चुके हैं। अभिषेक T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में दो शतक भी लगाए हैं।
उन्होंने अपना पहला शतक 7 जुलाई 2024 को जिंबॉब्वे के खिलाफ 46 गेंद में पूरा किया था। जबकि दूसरा शतक 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 135 रन बनाए थे। अभिषेक क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों की जमकर को ताई करने के लिए जाने जाते हैं
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Asia Cup 2025 की कप्तानी
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सूर्या ही एशिया कप का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि रोहित के t-20 से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को ही T20 का कप्तान बनाया है। सूर्या के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है और वह कई जगहों पर टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए हैं।
उनकी अगुवाई में टीम ने कई सारी अहम सीरीज में भी कब्जा जमाया है और ऐसे में बीसीसीआई दोबारा से टीम के कप्तान के बदलाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।
Asia Cup 2025 में नहीं दिखाई देगी विराट और रोहित की जोड़ी
एशिया कप 2025 साल T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आगामी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया है। जिसके तहत एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। हालांकि पिछले एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ट्राफी को अपने नाम किया था।
इस साल एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में होने के चलते ही विराट और रोहित की जोड़ी मैदान में देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, सई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।