Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 3 बड़े मैच विनर हुए चोटिल, कप्तान और कोच की बढ़ी मुसीबत

Asia Cup 2025 Team India Gautam Gambhir Ajit Agarkar
Asia Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 3 बड़े मैच विनर हुए चोटिल, कप्तान और कोच की बढ़ी मुसीबत

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड दौर से वापस आने के बाद सितंबर माह में होने वाली एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारी में लग गई है। इस एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियो को शामिल किया जा रहा है। दरअसल भारतीय टीम की पूरी कोशिश है कि इस सीजन का खिताब टीम के पास ही आए, लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि इस एशिया कप से पहले भारतीय टीम के वह खिलाड़ी जो कि मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं वह चोटिल हो गए हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद टीम के साथ-साथ फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसा ही झटका इंग्लैंड दौरे के समय लगा था जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। तो आइए आपको भी इस बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल हैं बीमार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बीमार हो गए हैं। जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम का उप कप्तान चुना गया था। टीम के उप कप्तान के बीमार हो जाने के बाद टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

दरअसल इंग्लैंड दौरे पर गिल ने भारतीय टीम के लिए काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, अपनी पारी में गिल ने अपने बल्ले से दोहरा शतक भी लगाया था, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हुए थे। शुभमन गिल के साथ ही इंग्लैंड दौरे पर उप कप्तान का पद संभालने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत के चोटिल होने की भी खबर सामने आ रही है।

Asia Cup 2025 से पहले ऋषभ पंत को हुई गंभीर इंजरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिल इंग्लैंड दौरे पर ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए चोटिल हो गए थे, लेकिन चोटिल हो जाने के बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान में आकार बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान हुए थे।

सूत्रों की माने तो ऋषभ पंत को लगभग अगले 2 महीनों के लिए आराम करने के लिए बोला गया है, क्योकि ऋषभ पंत की चोट काफी गंभीर बताई जा रही। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम का हिस्सा नही रहने वाले हैं, लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नही किया गया है।

नीतिश कुमार रेड्डी को भी नही मिलेगा मौका

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ ही जिस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा सकता है वह कोई नही बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं, जो कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार रेड्डी भी इंजरी से परेशान हैं।

मीडिया रिपोर्ट कि माने तो नीतीश कुमार रेड्डी को ट्रेनिंग करते समय बाएं घुटने पर चोट लगी है। इसलिए खिलाड़ी को बीसीसीआई टीम से बाहर करके आराम देने का विचार बना रही है, जिससे खिलाड़ी आने वाले समय में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सके।

ALSO READ: रोहित (कप्तान), विराट, ईशान और श्रेयस की लंबे समय बाद वापसी, अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...