एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. भारतीय टीम की कमान जहां टी20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है, वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इसके पहले टी20 में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) थे.
शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए एक मजबूत टीम का चुनाव किया है, लेकिन फिर भी टीम देखकर समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये फैसले.
Asia Cup 2025 की टीम देख समझ से परे हैं ये 5 फैसले
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम देखकर अजित अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के ये 5 फैसले समझ से परे हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो फैसले जो एशिया कप 2025 में भारत की जीत में रोड़ा खड़ा कर सकते हैं.
शुभमन गिल की अचानक वापसी
शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, जिसके बाद साफ है कि प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की है. शुभमन गिल के प्लेइंग 11 में जगह बनाने के बाद ये साफ है कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन या फिर तिलक वर्मा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा.
जब से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, तब से ही इन तीनों खिलाड़ियों को टी20 में लगातार मौका दिया जा रहा है और ये खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन भी र रहे हैं, ऐसे में एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल करना समझ से बिलकुल परे है.
वाशिंगटन को यूएई की कंडीशन में बाहर रखना
भारत को इंग्लैंड में 2 मैच जीताने में वाशिंगटन सुंदर की बड़ी भूमिका रही थी. इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में यूएई की कंडीशन को देखते हुए भी वाशिंगटन सुंदर को बाहर रखना समझ से बिलकुल परे है. यूएई की कंडीशन में वो बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते थे, जो भारत को अकेले दम पर जीत दिला सकता था.
रिंकू सिंह को मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को स्टैंडबाई पर रखा गया है. ऐसे में अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये फैसला समझ से बिलकुल परे है.
शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर नजरअंदाज
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टी20 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए इस फ़ॉर्मेट में अंतिम मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन उसके बाद से वो लगातार नजरअंदाज हो रहे हैं, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नही हुआ.
जसप्रीत बुमराह को मौका क्यों?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20 विश्व कप के बाद से उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नही खेला.
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड की वजह से ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप 2025 से उन्हें आराम दिया जा सकता है, क्योंकि भारत को अगले साल टी20 विश्व कप खेलना है और उस विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह के वापसी की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शामिल करके सभी को हैरान कर दिया है.
ALSO READ: हो गया तय! एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नही खेलेगी टीम इंडिया, ऐसे होगा विजेता का फैसला!