Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 खेलने के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, कोच और कप्तान की वजह से मैच विनर होने के बावजूद किया गया बाहर

Asia Cup 2025 sky and GG TEAM INDIA
Asia Cup 2025 खेलने के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी, कोच और कप्तान की वजह से मैच विनर होने के बावजूद किया गया बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जा चूका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है, वहीं कुल 15 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 की टीम में जगह दिया गया है, इसके साथ ही 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. एशिया कप 2025 में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे.

हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन कप्तान और कोच की वजह से वो भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे. आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में जगह मिलना चाहिए था.

Asia Cup 2025 में जगह पाने के हकदार थे ये 3 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाड़ी दुबई में खेलने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को यूएई का टिकट दिया गया है, लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें इस लिस्ट में मौका मिलना चाहिए था, लेकिन वो जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

1.श्रेयस अय्यर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नही दिया गया है, जबकि पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में बेहद शानदार रहा है.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने रनों का अंबार लगाया वहीं आईपीएल 2024 और आईपीएल 2025 में भी उनके बल्ले से रन निकले.

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 600 से ज्यादा रन पंजाब किंग्स के लिए बनाए, ऐसे में माना जा रहा था कि एशिया कप 2025 में मिडिल ऑर्डर में उन्हें मौका दिया जा सकता है.

2.यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल का है, जो टी20 के सबसे घातक ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं. हालांकि कोच और कप्तान ने शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह देने के लिए यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज किया.

यशस्वी जायसवाल के आंकड़े इस फ़ॉर्मेट में बेहद शानदार हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें इस फ़ॉर्मेट में मौका नही दिया गया और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से उन्हें बाहर रखा गया.

3.केएल राहुल

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट सीरीज के दौरान उनके बल्ले से लगातार रन निकले. आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो अच्छी लय में नजर आ रहे थे, ऐसे में माना जा रहा था कि एशिया कप 2025 में उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिल सकता है, लेकिन कोच और कप्तान ने जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है.

ALSO READ: अजित अगरकर और सूर्यकुमार यादव ने 9 मैचों में सिर्फ 100 रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिए केएल राहुल के साथ की नाइंसाफी!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...