सितंबर के महीने में आयोजित होने वाले ASIA CUP 2025 का शेड्यूल लगभग सामने आ चुका है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने वाले ASIA CUP टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच में किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का कोई भी आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग के अध्यक्ष महोत्सव नकवी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ASIA CUP भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर बना हुआ है। ASIA CUP में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लिए डालते हैं एक नजर।
सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम इंडिया की कप्तानी
ASIA CUP 2025 में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बाद सूर्या को ही प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया था और वह एक साल से T20 की कप्तानी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा। जिसके चलते एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
ASIA CUP में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
सूर्यकुमार यादव के अलावा एशिया कप में टीम इंडिया के कई सारे बड़े-बड़े धुरंधर खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है। जिसमें टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से लेकर रिंकू सिंह और संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल के नाम पर भी मोहर लगाती हुई दिखाई दे रही है। बता दे कि यह सभी खिलाड़ी T20 क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ियों में से एक है। जो एक बार फिर से एशिया कप में क्रिकेट के मैदान पर अपना खेल दिखाते हुए नजर आएंगे।
ASIA CUP के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर।