भारतीय टीम को 9 सितंबर से शुरू होने वाले Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी के दौरान खेलना है। अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार Asia Cup के सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान पहले से कर दिया गया था। जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है वहीं भारतीय टीम Asia Cup में हिस्सा लेने के लिए दुबई कब रवाना होगी। इस पर सब की नजर भी टिकी हुई है। जिसकी तारीख भी अब सामने आ चुके हैं।
इस दिन Asia Cup के लिए दुबई पहुंचेगी भारतीय टीम
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश मिल चुका है। जिसको लेकर बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त रखते हुए समाचार एजेंसी के साथ बयान दिया है और बताया है कि सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहले नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में खेला जाएगा। हालाकिं लॉजिस्टिक्स सुविधा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंचने के लिए कहा गया है।
यह खिलाड़ी नहीं होंगे रवाना
भारतीय टीम ऐलान के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया था। रिजर्व खिलाड़ी इसलिए रखे जाते हैं ताकि मेन टीम में से किसी के चोटिल होने पर इन्हें चुना जाए। ये खिलाड़ी आमतौर पर टीम के साथ ही सफर करते हैं। इसी के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी एलान किया था। रिजर्व खिलाड़ी इसलिए रखे जाते हैं ताकि मेन टीम में से किसी के चोटिल होने पर इन्हें चुना जाए। ये खिलाड़ी आमतौर पर टीम के साथ ही सफर करते हैं। लेकिन इस बार बाड़ा फैसला लिया गया और उनको बाहर कर दिया गया टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे
इस टीम के साथ पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
यूएई में होने वाले एशिया कप की शुरुआत जहां 9 सितंबर से हो रही है तो वहीं भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलना है। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं भारतीय टीम को ग्रुप ए में अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान की टीम के खिलाफ खेलना है। जो अबू धाबी के स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।