एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई है. भारतीय टीम के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दिया गया.
ये सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) से दूर रखा गया है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में शामिल नही किया गया है, लेकिन वो फिर भी यूएई जा सकते हैं, इन खिलाड़ियों को बतौर स्टैंडबाई प्लेयर टीम में शामिल किया गया है.
स्टैंडबाई के तौर पर इन 5 खिलाड़ियों को Team India में किया गया शामिल
एशिया कप 2025 के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं 5 भारतीय खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर टीम में शामिल हैं. आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है. वहीं भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी एशिया कप 2025 से बाहर रखा गया है.
हालांकि यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए बतौर स्टैंडबाई शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में शामिल नही किया गया है, लेकिन अगर कोई ओपनर बल्लेबाज चोटिल होता है, तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर लिया जाएगा. इसके अलावा ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर स्टैंडबाई में शामिल किया गया है.
🚨 THE STAND BY OF TEAM INDIA IN ASIA CUP 🚨
Prasidh Krishna, Washington Sundar, Riyan Parag, Dhruv Jurel & Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/STC3HgL12p
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
इन 3 खिलाड़ियों को भी एशिया कप में बतौर स्टैंडबाई मिली जगह
अजित अगरकर की अगुवाई में 2 आलराउंडर खिलाड़ियों को भी स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है. रियान पराग को बतौर आलराउंडर टीम में रखा गया है, वहीं उनके साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है. वाशिंगटन सुंदर बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, ऐसे में उम्मीद थी कि एशिया कप में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
इसके साथ ही आईपीएल 2025 में अपनी तेज गेंदबाजी के साथ ही दमखम दिखाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप 2025 में मौका मिलने की उम्मीद थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि वो बतौर स्टैंडबाई टीम में शामिल किया गया है.