Asia Cup 2025: इस समय टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी खेली जा रही है। चार टेस्ट मैचों में मेजबान टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) 2-1 से आगे चल रही हैं। आखिरी और पाँचवाँ टेस्ट केनिंग्टन, ओवल में खेला जाएगा। शुभमन गिल (Shubman Gill) के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया का ध्यान इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी करने का है। वहीं टीम इंडिया के मैनेजमेंट की ओर से सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारियों को भी शुरू कर दिया गया है।
हालांकि BCCI की ओर से पहले इस टूर्नामेंट को ना खेलने का फैसला किया गया था। लेकिन बाद में बीसीसीआई की ओर से एशिया कप को खेलने के लिए हामी भर दी गई है। जिसके बाद टीम इंडिया किन-किन टीमों के साथ मैच खेलेगी, इसका भी एलान हो गया है। भारतीय टीम अपने मुकाबले 10,14 और 19 सितंबर को खेलेगी।
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ओमान से खेलेगी। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान से खेलेगी तो वहीं तीसरा मुकाबला यूएई के साथ होगा। इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से टीम के चयन को लेकर तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है।
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी टीम इंडिया की कमान
एशिया कप (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा के टी-20 विश्वकप के संन्यास के बाद से सूर्यकुमार यादव की टी-20 टीम की कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रर्दशन दिखाया है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सूर्यकुमार यादव को एशिया कप की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं अगर टीम के उपकप्तान की बात करें तो अक्षर पटेल को कमान सौंपी जा सकती है।
श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी की टीम में वापसीः
वहीं इस टीम में लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रहें श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। उन्होंने हाल ही में हुए आईपीएल में बेहतरीन प्रर्दशन दिखाया था। जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए ये रही भारतीय टीमः
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), अक्षर पटेल(उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह