Asia Cup: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा काफी सफल साबित हुआ है। टीम ने पांच मैचों की सीरीज को दो-दो से बराबर किया, हालांकि भारतीय टीम को कुछ दिनों के आराम के बाद अब Asia Cup में भी खेलना है। Asia Cup 2025 में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान यूएई और ओमान के साथ रखा गया है।
जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग जैसी टीम में मौजूद है, लेकिन इस बीच मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने कई सारे स्टार खिलाड़ियों को Asia Cup से बाहर किया जाएगा।
Asia Cup से कटेगा तीन स्टार खिलाड़ियों का पत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी इस टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
बता दें कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमिटी एशिया कप में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का मन बना रही है, जिसके चलते इन खिलाड़ियों को बाहर किया जाना लगभग तय नजर आ रहा है।
ऋषभ पंत भी होंगे Asia Cup से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे और उनका अंगूठा फैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें 5वें टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।
हालांकि उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर है, जिसके लिए उन्हें 6 हफ्ते का रेस्ट भी दिया गया है, डॉक्टर्स की माने तो उनको ठीक होने में कम से कम 4 से 5 हफ्तों का समय लग सकता है, जिसके चलते पंत का एशिया कप में खेलना सस्पेंस के साथ नजर आ रहा है।
आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ियों को मौका
9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया जहां फाइनल तक का सफर तय करेगी तो वही भारत कोई सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलना है।
लेकिन अगर बात हम एशिया कप में युवा खिलाड़ियों को मौका देने की करें तो आईपीएल में धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्य के साथ-साथ साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को भी एशिया कप की टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है।