Asia Cup 2025 Team India
विराट-रोहित बाहर, हार्दिक कप्तान, श्रेयस-ईशान और संजू की वापसी, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Asia Cup 2025: 19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन हो रहा है, इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के हाथो में है और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है, क्योंकि भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आईसीसी (ICC) को बीच बचाव में आना पड़ा और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करना पड़ा.

वहीं इसी साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भी किया जाना है, जो भारत की मेजबानी में खेला जायेगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी एशिया कप 2025 के लिए भारत नही आएगी और ये टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले एक बुरी खबर है और वो ये है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही होंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए Asia Cup 2025 से बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है, इससे पहले ये टूर्नामेंट वनडे फ़ॉर्मेट में खेला गया था, जिसे भारत ने मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अपने नाम किया था. अब ये टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली नही खेल पायेंगे.

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट में खेलते नजर नही आयेंगे.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ईशान और श्रेयस की वापसी

भारतीय टी20 टीम की कमान अभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार सीरीज जीती है, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दिया है कि वो अपना प्रदर्शन सुधारे नही तो टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप दी जायेगी.

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं हार्दिक पाण्ड्य को अगर कप्तान बनाया जाता है, तो ईशान किशन की वापसी टी20 टीम में तय है, क्योंकि हार्दिक पंड्या और ईशान किशन (Ishan Kishan) के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं.

वहीं अगर सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका दिया जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मौका दिया जा सकता है.

Asia Cup 2025 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ALSOD READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी का ऐलान, रोहित से भी घातक बल्लेबाज बना टीम इंडिया का नया ओपनर