ASIA CUP 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा है। जहां प्लेयर्स मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं तो वही भारतीय खिलाड़ी ASIA CUP टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई टीम के खिलाफ खेलना है। आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। हालांकि ASIA CUP की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग इलेवन को के बाद सिर दर्द बना हुआ है। एशिया कप के लिए टीम से गिल और बुमराह प्लेइंग 11 से बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ASIA CUP टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे शुभमन गिल
दरअसल भारतीय टीम इन दिनों दुबई में प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बने हुए हैं जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं तो वही शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से नेट पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। वही मीडिया खबरों की माने तो अभिषेक शर्मा के साथ एक बार फिर संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। संजू ने हाल ही में काफी शानदार फार्म दिखाया है और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल भी किया जा सकता है।
जसप्रीत बुमराह आउट अर्शदीप इन
ASIA CUP की शुरुआती मुकाबले में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जहां भारत के दो मुख्य स्पिनर के रूप में नजर आएंगे तो वहीं दोनों के पास शानदार अनुभव भी मौजूद है तो अशदीप सिंह का निभा सकते हैं। क्योंकि T20 फॉर्मेट में उनके पास काफी अच्छा रिकॉर्ड है शुरुआती मैचों में खास करके पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल इंग्लैंड से लौट के बाद उनकी फिटनेस को लेकर के सवाल उठे थे। ऐसे में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।