Asia Cup 2025 Team India Virat Rohit
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया फाइनल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी, भारत को मिला नया कप्तान

Asia Cup 2025: भारतीय टीम (Team India) ने पिछले 2 महीने में 2 आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया है. अब टीम इंडिया को इस साल के अंत में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलना है, जो सितंबर-अक्टूबर के महीने में एशिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम एक बार फिर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ते हुए नजर आने वाली है. इस टूर्नामेंट के लिए अभी टीम टीम इंडिया का ऐलान नही हुआ है, लेकिन सम्भावित टीम इंडिया सामने आई है.

इस टूर्नामेंट में इस बार भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नही आयेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है. आइए जानते हैं टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है, ऐसे में इस फ़ॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट का हिस्सा नही होंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा सकता है. वहीं इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में रहने की उम्मीद है.

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली टी20 टीम ही खेलते हुए नजर आ सकती है. वहीं टीम में काफी समय बाद ईशान किशन और मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है, तो हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा बतौर आलराउंडर खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं.

Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).

ALSO READ: IND vs ENG: रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, श्रेयस-रहाणे की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में 17 सदस्यीय भारतीय टीम