9 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए आठों टीमें पूरी तैयारी करती हुई नजर आ रही है। सभी टीमों का बस एक ही लक्ष्य है कि इस सीजन एशिया कप का (Asia Cup 2025) खिताब उनके पास ही आए। इसलिए इस एशिया कप में कई सारे रोमांचक और बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं, जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं।
इस एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ताओं ने टीम में काफी कमाल के खिलाड़ियों को मौका दिया है, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम में शामिल नही किया गया है। लेकिन यह खिलाड़ी UAE की टीम के ओर से मैदान में प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। तो आइए आपको भी इन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
Asia Cup 2025 में UAE के लिए खेलेंगे भारत के आर्यंश शर्मा
दरअसल आर्यंश शर्मा ने UAE की टीम से खेले का फैसला ऐसे ही नही लिया। इसका एक बड़ा कारण यह है कि आर्यंश को अभी तक भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम से भी खेलने का मौका नही मिला था, जिससे मायूश होकर आर्यंश ने UAE की टीम से खेलने का फैसला किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्यंश एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो कि साल 2022 में वेस्टइंडीज में आयोजित किए गए U-19 विश्व कप का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।
ध्रुव पराशर भी होंगे UAE की टीम का हिस्सा
दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है वो UAE की टीम का हिस्सा होने वाला है, वह है 20 वर्षीय ध्रुव पराशर हैं, जो कि अब UAE टीम का हिस्सा बनने वाले हैं, भारतीय मूल का ये खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में UAE की टीम में नजर आ सकता है।
ध्रुव पराशर ने एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है कि वह भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे टीमें से खेलना उनके एक बड़ा सपना है।
राहुल चोपड़ा भी होंगे UAE की टीम मे शामिल
इसी के साथ ही राहुल चोपड़ा भी अब UAE की टीम की ओर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलते हुए। खास बात तो यह है कि राहुल चोपड़ा को UAE टीम की कमान सौंपी गई है यानी कि वह मैच के दौरा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल चोपड़ा ने UAE की टीम के लिए अभी तक कुल 11 ODI मैच खेलें हैं, इन मैचों में खिलाड़ी ने अपने खाते में कुल 260 रन जोड़े हैं। इसी के साथ T20 मैचों की बात करें तो खिलाड़ी कुल 17 मैच खेले हैं, इन मैचों में खिलाड़ी ने अपने खाते में कुल 404 रन बनाए हैं।
सिमरनजीत सिंह का भी नाम है शामिल :
मौजूदा समय में सिमरनजीत सिंह UAE की टीम से अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। सिमरनजीत सिंह ने अभी तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें खिलाड़ी ने काफी कमाल का और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
इन चारों खिलाड़ियों ने एक मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि उनकी पूरी कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन दिखा सके।