Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल किए ओपनर, ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे पारी की शुरुआत

TEAM INDIA OPNER ASIA CUP 2025
एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने फाइनल किए ओपनर, ये 2 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे पारी की शुरुआत

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। सभी क्वालीफाई टीमों ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।

हाल ही में हुई बैठक में इन बातों को स्पष्ट कर दिया गया है। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है। वहीं दूसरी ओर टीम मैनेजमेंट की ओर से तैयारियों को अभी से ही शुरू कर दिया गया है।

टीम के चयन को लेकर बातचीत जारी है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप के लिए ओपनर बल्लेबाजों का नाम लगभग-लगभग तय कर चुके हैं। एशिया कप में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि साल 2026 में टी-20 विश्वकप खेला जाना है इसको लेकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों ओपनरों को इस एशिया कप में आजमा सकते हैं।

अभिषेक शर्माः

भारतीय टी-20 टीम में अभिषेक ओपनर के रूप में टीम में अहम खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में शानदार प्रर्दशन किया है। हाल ही में अभिषेक शर्मा की ओर से दो शतक भी लगाए हैं जो उनकी ओपनर के रूप में टीम में जगह को और मजबूत करते हैं। ऐसे में टीम के हेड कोच अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर बल्लेबाज भेज सकते हैं।

अगर अभिषेक शर्मा के टी-20 करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक खेले गए 17 टी-20 मैचों में 535 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी अपने नाम किए गए हैं। इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।

ALSO READ:भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से कर दिया मना तो इस टीम को होगा फायदा

यशस्वी जायसवालः

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के उभरते सितारे के रूप में हैं। वो इस समय टीम की रीढ़ की हड्डी बन गए हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में भेजने का पूरा मन बना चुके हैं। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी एशिया कप में तहलका मचा सकती है। अगर यशस्वी जायसवाल के टी-20 करियर की बात करें तो जायसवाल ने अभी तक 23 टी-20 मैचों में 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी मारा है। 164.32 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं।

9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरूआतः

एशिया कप 2025 की शुरूआत की तारीखें सामने आ गई हैं। एसीसी की ओर से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है टीम इंडिया अपना पहला मैच ओमान के साथ खेलेगी। वहीं दूसरा हाईवोल्टेज मुकाबला टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को खेलेगी।

ALSO READ:कौन हैं ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस? जिसने गौतम गंभीर से की बदतमीजी और भारतीय कोच ने तुरंत सिखाया सबक

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...