एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल 9 सितंबर से बजने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा इवेंट का आयोजन यूएई के मैदान में किया जाएगा। जहां भारत (Team India) अपने अभियान की शुरुआत यूएई (UAE) के खिलाफ खेलकर करेगा। वहीं भारत को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
15 सदस्यीय भारतीय टीम में कई सारे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया है। टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जगह नहीं दी गई है। जो न सिर्फ मैदान में तेजी से रन बनाने का दम रखता है। बल्कि कई बार भारतीय टीम की जीत में भी बड़ी भूमिका निभा चुका है।
टीम इंडिया के चयन में बीसीसीआई से हुआ बड़ा ब्लंडर
एशिया कप (Asia Cup) की टीम में बीसीसीआई ने जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह नहीं दी है। लगातार टीम इंडिया T20 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी सिलेक्टर्स खिलाड़ी नजरअंदाज करते हुए टीम से बाहर किया है।
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा लिए गए इस फैसले को देखकर जहां एक तरफ सब लोग हैरान है। वहीं श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के कैसे खिलाड़ी हैं, जो कई बार खुद को मैच विनर के रूप में साबित भी कर चुके हैं।
आईपीएल प्रदर्शन के बाद Asia Cup के लिए पक्की मानी जा रही थी जगह
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर (Asia Cup) ने जहां बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। वहीं उन्होंने 175.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इतना ही नहीं वह एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद है। हालांकि घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी काफी शानदार खेल दिखाया है।
उन्होंने पिछले 2 सालों में केकेआर के लिए भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी थी और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। वही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम को जीत दिलाने में अय्यर का ही हाथ था।
श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर अजित अगरकर ने दिया बयान
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए सिर्फ अय्यर ही नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। जिस पर बीसीसीआई के प्रमुख सचिव सचिव अजित अगरकर ने बयान दिया है और उन्होंने कहा है की यशस्वी जायसवाल के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
अभिषेक शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों में से एक का बाहर होना तय था। श्रेयस के साथ भी यही स्थिति है। उनकी कोई गलती नहीं है वह किसकी जगह लेते इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।