Asia Cup की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार सभी Asia Cup के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Asia Cup टीम का हिस्सा संजू सैमसन को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसकी जानकारी खुद सैमसन की पत्नी चारुलता रमेश ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस के बीच भी हलचल शुरू हो गई है।
Asia Cup से पहले संजू सैमसन हॉस्पिटल में भर्ती
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन की पत्नी ने अपडेट देते हुए बताया कि कि अगस्त को दोपहर 3:00 बजे के आसपास संजू सैमसन हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। हालांकि इस दौरान हैरानी वाली बात यह थी कि उसी दिन सैमसन की टीम यानी कि केरल क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला था। उनकी टीम ब्लू टाइगर्स के खिलाफ मैदान में खेलने को उतरी थी। हालांकि वह उसे मैच में मैदान पर मौजूद रहे और टीम नादानी त्रिवेंद्रम रॉयल स्क्वाड विकेट से हरा दिया हालांकि सैमसन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह अस्पताल में एडमिट क्यों हुए थे।
कोच्चि ब्लू टाइगर्स में कप्तानी कर रहे हैं संजू सैमसन
बता दे कि संजू सैमसंग फिलहाल कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं। जिस मैच की जानकारी चारुलाता ने साझा की थी हालांकि उसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की है मैच में उनकी उपस्थिति ने यह भी दिखाया है कि वह खेलने के लिए तो तैयार थे। लेकिन संजू सैमसन के अस्पताल जाने की वजह से वह अभी भी कई सारे सवालों के घेरे में खड़े हुए हैं।
संजू सैमसन के T20 आंकड़े
संजू सैमसंग ने अपने करियर में कुल 42 मैचों की 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं। हालांकि दौरान संजू सैमसंग का स्ट्राइक रेट 152.78 का रहा है उन्होंने अपने करियर का बेहतरीन स्कोर 111 रनों का दिया है। संजू ने अपने T20 करियर के दौरान दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।