Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), पंत (विकेटकीपर), एक साथ 8 आलराउंडर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Asia Cup 2025 8 all rounders Team India BCCI
सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), पंत (विकेटकीपर), एक साथ 8 आलराउंडर को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!

Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, भारतीय टीम (Team India) के लिए ये सीरीज बेहद रोमांचक रही हर मैच 5वें दिन खत्म हुआ और मैच का रोमांच किसी भी दिन कम नही हुआ। हाल ही सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई दिग्गज और विस्फोटक खिलाड़ियों को मौका दिया है।

इसी के साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, उसकी कमान युवा और विस्फोटक बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में सौंपी गई है, तो आइए आपको भी एशिया कप के लिए ऐलान की गई टीम में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए हार्दिक और वेंकटेश अय्यर पर है BCCI को भरोसा

BCCI ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का चुना किया है उसमें सबसे ज्यादा भरोसा हार्दिक पंड्या और वेंकटेश अय्यर पर जताया है, देखना ये होगा कि यह दोनों ही खिलाड़ी BCCI की उम्मीदों पर एशिया कप में खरे उतरते हैं या फिर नही। हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, जो हमेशा टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए अभी तक T20 प्ररुप के 291 मैचों की 232 पारियां खेली है, जिसमें खिलाड़ी ने सभी पारियों में टीम के लिए बेहतरीन और अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

T20 प्रारुप में खिलाड़ी ने अपने खाते में 5 हजार से ज्यादा रन और लगभग 200 विकेट किए है। वही वेकेंटेश अय्यर के प्रदर्शन कि बात करें तो वह भी बीते कुछ समय से क्रिकेट जगत में काफी बेहतरीन और खतरान प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

IPL 2025  सीजन में अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना शानदार नजर नही आया, लेकिन इसके बाद भी BCCI ने उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाकर एक बड़ी उम्मीद लगाई है कि वह टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ही दिखाएंगे।

Asia Cup 2025 नमन धीर और रमनदीप समेत 8 आलराउंडर्स

इसकी के साथ ही BCCI ने क्रिकेट जगत में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और कमाल के प्रदर्शन से लाखों फैंस का दिल जीतने वाले खिलाड़ी नमन धीर को भी टीम में शामिल होने का शानदार मौका प्रदान किया है।

दरअसल बीते कुछ समय में नमन धीर क्रिकेट जगत में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, इसी कारण एशिया कप 2025 में BCCI ने खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है।

नमन धीर के साथ-साथ रमनदीप सिंह को भी भारतीय टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रमनदीप सिंह ने T20 प्रारुप में डेब्यू करते ही पहली गेंद पर छक्का लगा कर सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है, जिसके बाद वह लगातार T20 प्रारुप में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम

BCCI के द्वारा एशिया कप 2025  के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के बारे में बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव( कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नमन धीर, नितिश कुमार रेड्डी, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या,  हार्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रमनदीप सिंह, वाशिंटन सुंदर जैसे विस्फोटक और दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।

ALSO READ: New Zealand सीरीज के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम फाइनल, रोहित की एंट्री के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...