Asia Cup को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। 9 सितंबर से यूएई के मैदान में शुरू हो रहे एशिया कप में 8 टीमों के बीच ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगी। जहां एक बार फिर टीम इंडिया एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। वही टीम का ऐलान होना अभी-अभी बाकी है। लेकिन खबरों की मानें तो Asia Cup में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी तो वही उनकी कप्तानी में कई सारे खिलाड़ी रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
Asia Cup में जलवा बिखेर देंगे यह खिलाड़ी
T20 फॉर्मेट के चलते जो है एक बार फिर सूर्यकुमार यादव मैदान में अपने चोक्के-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे तो वही इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल भी Asia Cup में दिखाई देंगे। हालांकि ओपनिंग के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन अपनी जगह को पक्का कर चुके हैं। तो वही दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और ध्रुव सीरियल का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Asia Cup में बुमराह की यॉर्कर गेंदबाजी
एशिया कप में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर ने कोगेंदबाजी देख मिलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। हालांकि टीम में मोहम्मद शमी की भी वापसी होती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं सिराज और अर्शदीप को भी टीम का हिस्सा बनाए जाने की चर्चा काफी तेजी से आगे आ रही है।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह