Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 के लिए BCCI ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, गिल नही 3379 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिली कप्तानी

एशिया कप
एशिया कप

एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने अधिकारिक तौर पर Asia Cup का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं, Asia Cup 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो जाएगा, दो ग्रुप में बांटे टूर्नामेंट में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। Asia Cup में 19 मुकाबले खेले जाएंगे।

भारतीय मैनेजमेंट भी टीम इंडिया को आखिरी और अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Asia Cup से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी

दरअसल Asia Cup की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारतीय T20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फिट हो गए हैं।

आईपीएल 2025 के समापन के बाद उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह कुछ समय के लिए मैदान से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से फिटनेस को हासिल कर लिया है, जिसके बाद वह एक बार फिर से एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

बेंगलुरु में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

हालांकि सूर्यकुमार पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं आगामी एशिया कप में एक बार फिर से टीम की अगवाई करते हुए भी नजर आएंगे। लेकिन इस समय वह नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और जल्द से जल्द ही टीम इंडिया के साथ भी जुड़ने की उम्मीद बताई जा रही है।

बता दें कि सूर्या की कप्तानी में एक बार फिर से भारतीय टीम मैदान पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाती हुई नजर आएगी, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया एक बार फिर उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी।

एशिया कप में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कई सारे स्टार खिलाड़ियों की वापसी संभव होती हुई दिखाई दे रही है। सूची से पहले जिन दो नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसमें श्रेयस अय्यर से लेकर शुभमन गिल का नाम भी शामिल है।

यह दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टी20 प्रारूप से बाहर चल रहे हैं अब यह दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप की टीम में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी की अटकलें भी काफी तेज हो गई है।

एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

एशिया कप को लेकर के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच एक और निराशाजनक खबर भी सामने आ रही है। दरअसल एशिया कप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते बीसीसीआई के सिलेक्टर्स उन्हें एशिया कप की टीम से ड्रॉप कर सकते हैं और उनकी गैर मौजूदगी में एक मोहम्मद सिराज मैदान पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते हैं।

ALSO READ: एशिया कप 2025 में 15 खिलाडियों की भारतीय टीम हुई फाइनल, हर हाल में ट्रॉफी जिताने का रखते हैं दम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...