Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, यशस्वी-मयंक यादव को मौका, 6 ऑलराउंडर शामिल
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, यशस्वी-मयंक यादव को मौका, 6 ऑलराउंडर शामिल

Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आईसीसी का मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाला यह टूर्नामेंट भारत ने जीत कर हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने महज कुछ महीने के भीतर ही दूसरा आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया है. अब भारत के लिए एक और टूर्नामेंट सामने आ चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब आईसीसी का अगल टूर्नामेंट अगले साल ही टी20 विश्वकप खेलनी है.

लेकिन इससे पहले भारत एशिया कप 2025 को होस्ट करने वाला है. इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2025 ) के लिए अब टीम इंडिया की तैयारी जोरो पर होगी. हालाँकि खबर यह है BCCI इस बार एशिया कप भारत के बाहर आयोजित करना चाहता है. जिसमे यूएई और श्रीलंका में किसी एक इ आयोजित हो सकती है.

Asia Cup 2025 में रोहित-विराट बाहर

Asia Cup 2025 का होस्ट भारत को इस बार करना होगा. ऐसे में BCCI ने यह बड़ा फैसला ले चुकी है, वह भारत से बाहर इसका आयोजन करेगी. इस एशिया कप में फैंस को बड़ा झटका लगेगा और भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल इस बार यह टूर्नामेंट टी20 के फोर्मेट में खेला जाना है. और रोहित, विराट, जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने टी20 विश्वकप 2024 में जीत हासिल करते ही टी20 से संन्यास ले लिया. इसलिए इस बार भारत के यह 2 महान खिलाड़ी हिस्सा नहीं होंगे.

यशस्वी-मयंक यादव को मौका, 6 ऑलराउंडर हो सकते शामिल

ऐसे में गंभीर के कोचिंग में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए टी20 स्क्वाड अब अलग हो चुकी. वही टी20 स्क्वाड में देखे तो अभी से कुछ खिलाड़ियों के नाम पक्के लग रहे है जो एशिया कप (Asia Cup 2025) में खेलते हुए नजर आयेंगे. ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है तो वही अभिषेक शर्मा को भी मौका मिल सकता है. इस टीम सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा का भी खेलना पक्का है.

विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन चुने जा सकते है. ऑलराउंडर में भारत के पास बहुत सारे विकल्प है. हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे समेत यह ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकता है.

Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IND vs BAN: हार्दिक पांड्या कप्तान, ईशान-चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीयत टीम फाइनल