Posted inक्रिकेट, न्यूज

वो मेरा भाई है, उससे सीख रहा हूं…’ 8 गेंदों में 3 विकेट लेने के बाद शिवम दुबे ने इस खिलाड़ी को दिया इसका पूरा श्रेय

Shivam Dube Post Match Asia Cup 2025
वो मेरा भाई है, उससे सीख रहा हूं…’ 8 गेंदों में 3 विकेट लेने के बाद शिवम दुबे ने इस खिलाड़ी को दिया इसका पूरा श्रेय

Shivam Dube: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और यूएई (IND vs UAE) का मुकाबला खेला गया, इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने मात्र 106 रनों में ही अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी UAE की टीम मात्र 57 रनों पर ही आलआउट हो गई. भारतीय टीम ने इस मैच को अपने गेंदबाजों के दम पर जीता था.

भारत के लिए इस जीत में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह (Kuldeep Yadav and Jasprit Bumrah) ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन आलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) ने भी 3 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया. इस प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे ने किसी दूसरे खिलाड़ी को इसका श्रेय दिया है.

Shivam Dube ने इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को इस मैच में मौका मिलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने रिंकू सिंह से पहले शिवम दुबे को मौका दिया था. शिवम दुबे ने इस मौके को भुनाया और 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नही मिला, क्योंकि भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ही बल्लेबाजी की.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने इस दौरान अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को देते हुए कहा कि

“हार्दिक पंड्या मेरे भाई जैसा है. मैं हमेशा उसकी सलाह और उसकी बातों से सीखता रहता हूं. उसके पास इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL का मुझसे ज्यादा अनुभव है. मैंने तुलना के बारे में कभी सोचा ही नहीं, क्योंकि मेरी यही कोशिश होती है कि उसके अनुभव से सीख सकूं.”

पाकिस्तान के खिलाफ दोनों भाई मचा सकते हैं तबाही

भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान की टीम से होना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा, इस मैच को लेकर भारत में बॉयकाट की मांग तेज हो गई है. हालांकि बीसीसीआई ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा है कि सरकार ने द्विपक्षीय सीरीज पर सिर्फ बैन लगाया है. भारत सरकार ने एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंट पर कोई बैन नही लगाया है.

भारतीय टीम को 14 सितंबर को ये मैच खेलना है और टीम इंडिया को इस मैच में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या दोनों की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है, वहीं हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है.

ALSO READ: एशिया कप में होने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच होगा रद्द, सुप्रीमकोर्ट पहुंचा मामला, BCCI कर रही नियम का उलंघन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...