Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए पाकिस्तान से कब-कब है मैच

एशिया कप 2025 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए पाकिस्तान से कब-कब है मैच
एशिया कप 2025 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए पाकिस्तान से कब-कब है मैच

मौजूदा समय में भारतीय टीम अभी भी कोई भी सीरीज या टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लें रही है। भारत को अब अगले महीने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भाग लेना है। जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। जिसमें ओमान और यूएई की टीम भी शामिल है  सितंबर में दरअसल वूमंस वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। कैसा होगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल लिए डालते हैं एक नजर।

एशिया कप में कुल कितने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया

दरअसल एशिया कप में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही है। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपनी ग्रुप की तीन टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी इसके बाद सुपर 4 में भी हर टीम तीन मुकाबले खेलेगी। अगर भारत सुपर 4 में पहुंचता है तो एशिया कप में टीम इंडिया को कल 6 मुकाबला खेलने हैं और अगर फाइनल में पहुंचता है तो यह संख्या 7 में बदल जाएगी। भारत को पहला मुकाबला 10 सितंबर को दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है

तीसरा मुकाबला भारत को 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है। जबकि 20 से 26 सितंबर अगर भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंचती है। तो तीन मुकाबले होंगे और 28 सितंबर को अगर भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की करता है तो फाइनल में खेलना है।

एशिया कप के बाद बदलेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

28 सितंबर के बाद भारत को दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। वेस्टइंडीज के साथ इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे तो वहीं इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका टेस्ट वनडे और T20 सीरीज खेलनी है।

एशिया कप के बाद भारत की टीम का पूरा शेड्यूल

2 से 6 अक्टूबर- IND vs WI पहला टेस्ट (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

10 से 14 अक्टूबर- IND vs WI दूसरा टेस्ट (अरुण जेटली स्टेडियम)

19 अक्टूबर- IND vs AUS पहला वनडे (ऑप्टस स्टेडियम)

23 अक्टूबर-IND vs AUS दूसरा वनडे (एडिलेड ओवल)

25 अक्टूबर- IND vs AUS तीसरा वनडे (एस सी ग्राउंड)

29 अक्टूबर- IND vs AUS पहला T20 (मनुका ओवल)

31 अक्टूबर- IND vs AUS दूसरा T20 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

2 नवंबर- IND vs AUS तीसरा T20 (बैलेरीव ओवल)

6 नवंबर- IND vs AUS चौथा T20 (हेरिटेज बैंक स्टेडियम)

8 नवंबर- IND vs AUS पांचवा T20 (गाबा स्टेडियम)

14 से 18 नवंबर- IND vs SA पहला टेस्ट (ईडन गार्डन्स)

22 से 26 नवंबर- IND vs SA दूसरा टेस्ट (एसीए स्टेडियम)

30 नवंबर- IND vs SA पहला वनडे (झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

3 दिसंबर- IND vs SA दूसरा वनडे (शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम)

6 दिसंबर- IND vs SA तीसरा वनडे (एसीए, वीडीसीए स्टेडियम)

9 दिसंबर- IND vs SA पहला T20 (बाराबती स्टेडियम, कटक)

11 दिसंबर- IND vs SA दूसरा T20 (महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम)

14 दिसंबर- IND vs SA तीसरा T20 (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

17 दिसंबर- IND vs SA चौथा T20 (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)

19 दिसंबर- IND vs SA पांचवां T20 ( नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

ऑस्ट्रेलिया के बाद वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ दो वार्म अप मैच खेलने हैं। हालांकि भारत में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलना है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

30 सितंबर- IND-W vs SL-W (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)

5 अक्टूबर- IND-W vs PAK-W (आर प्रेमदास स्टेडियम)

9 अक्टूबर- IND-W vs SA-W (एसीए वीडीसीए स्टेडियम)

12 अक्टूबर- IND-W vs AUS-W (एसीए वीडीसीए स्टेडियम)

19 अक्टूबर- IND-W vs ENG-W (होल्कर स्टेडियम)

23 अक्टूबर- IND-W vs NZ-W (एसीए स्टेडियम)

26 अक्टूबर- IND-W vs BAN-W (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम)

Read More : पंत, सिराज, जसप्रीत बुमराह को आराम, जितेश शर्मा विकेटकीपर, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम फाइनल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...