Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत, कोच गौतम गंभीर टी20 में 3 शतक जड़ने वाले को देंगे डेब्यू का मौका

Sanju Samson and Rishabh Pant
एशिया कप 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत, कोच गौतम गंभीर टी20 में 3 शतक जड़ने वाले को देंगे डेब्यू का मौका

Rishabh Pant: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) को एक नहीं कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते बड़े झटके लग चुके हैं। जहां एक तरफ विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में टोटल होकर लगभग एशिया कप से बाहर हो गए हैं, तो वहीं ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए एक ऐसे अनुभवी विकेटकीपर को खोज निकाला है। जो एशिया कप में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह मैदान में खेलते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Rishabh Pant का एशिया कप से कट सकता है पत्ता

इंग्लैंड सीरीज समाप्त होने के बाद जहां भारतीय टीम भी एशिया कप को लेकर के जोरोशों से तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथों में है। जबकि इसके सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे 10 सितंबर से इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है, तो वहीं आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जहां एक तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है तो वहीं कोच गौतम गंभीर ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।

Rishabh Pant की जगह टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा यह खिलाड़ी

हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि एशिया कप में उनकी जगह कुछ गंभीर किस खिलाड़ी को जगह देंगे मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ गंभीर उनकी अनुपस्थिति में संजू सैमसन को मौका देने का मन बना रहे हैं।

दरअसल लंबे समय से वह भारतीय यह सीमित ओवर प्रारूप की योजनाओं का हिस्सा रहे हैं, लेकिन नियमित स्थान पर उन्हें अभी तक जगह नहीं मिली है। वह अक्सर चयन के बाद टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर कुछ गंभीर उनको मौका देने के बारे में सोच रहे हैं।

एशिया कप 2025 में होगा संजू का डेब्यू

यदि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की टीम में शामिल किया जाता है, तो उनके लिए यह शानदार मौका होगा। जहां वह डेब्यू कर सकते हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें अभी तक एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

बता दें कि संजू सैमसन ने भारत के लिए अभी तक 16 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह एक शतक के दम पर 510 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि 42 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए उन्होंने 841 अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: हार्दिक (कप्तान), संजू, अक्षर, हर्षित, रियान … साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...