ASIA CUP 2025 का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आज से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। हालांकि ASIA CUP में भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर यानी कि कल यूएई के खिलाफ खेलना है। हालांकि ASIA CUP में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले 14 सितंबर के दिन खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के पास शानदार मौका है कि वह यूएई के खिलाफ खेलकर अपनी तैयारी को अच्छे से परख लें। एशिया कप में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 लिए डालते हैं एक नजर।
ASIA CUP ओपनिंग के लिए तैयार है अभिषेक गिल की जोड़ी
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले मैच के लिए जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे तो उसमें सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा और गिल की जोड़ी होगी हालांकि टीम में राइट लेफ्ट कॉन्बिनेशन बरकरार रहेगी। दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टीम में एक गेंदबाजी का विकल्प भी देंगे तो वही टीम के उप कप्तानी संभाल रहे शुभमन गिल मैदान में उनके साथ देते हुए दिखाई देंगे।
एशिया कप में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर
तिलक वर्मा ने पिछले कुछ सालों में तीसरे नंबर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम में नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की की है। हालांकि आईपीएल 2025 में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो बार शतक लगाने के बाद वह इस पोजीशन पर मौजूद हैं। जबकि नंबर चार कि अगर बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह तिलक के लिए छोड़ कर चौथे नंबर पर उतारे थे और सफल भी हुए थे. की रीढ़ होंगे तो वही टीम में सबसे वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और ऊपरी और नीचे लेकर हम का संतुलन बनाए रखते हैं। नंबर पांच पर अक्षर पटेल टीम का हिस्सा होने वाले हैं।
इन ऑल राउंडर्स के साथ गेंदबाजों की चमकेगी किस्मत
बात अगर टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो हार्दिक पांड्या एशिया कप में कुछ मैच फिनिश और साथ में गेंदबाजी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे तो वहीं सीनियर ऑलराउंडर ने अब तक 114 T20 मुकाबला खेलते हुए 1812 रन और 94 विकेट लिए हैं। वही टीम इंडिया में जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी जाएगी जबकि संजू सैमसन को सूर्या को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
स्पिन के तौर पर कुलदीप यादव टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे तो वही अर्शदीप गेंदबाजी डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पावर प्ले और डेथ ओवर में अपना दबदवा बनाने की शानदार क्षमता मौजूद है।
ASIA CUP में UAE के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती