Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को मात्र 127 रनों पर ही समेट दी. पाकिस्तान की टीम साहिबजादा फरहान के 40 और शाहीन शाह अफरीदी के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 127 रन ही बना सकी.
इसके बाद जब भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी के लिए आई तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार शुरुआत दी और उसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) एवं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है.
एशिया कप 2025 के सुपर 4 में Team India की एंट्री
भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की पहली टीम बनी जिसने सुपर 4 में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच यूएई को शिकस्त देकर टूर्नामेंट की शुरुआत की, वहीं अब टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया.
ग्रुप ए में भारत (Team India) के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं. भारतीय टीम इस ग्रुप के टॉप पर पहले ही मैच से मौजूद है. भारतीय टीम ने 2 मैचों में जीत के बाद +4.793 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर मौजूद है, वहीं भारत से मिली 7 विकेट से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम 1 जीत के बाद +1.649 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है.
भारत (Team India) के ग्रुप में ओमान की टीम नंबर 3 पर है, जबकि यूएई की टीम भारत के हाथो मिली करारी शिकस्त के बाद चौथे स्थान पर है. अगर ग्रुप बी की बात करें तो ग्रुप बी में अफगानिस्तान की टीम नंबर 1 और श्रीलंका की टीम नंबर 2 पर है. वहीं बांग्लादेश और हांगकांग की टीम एशिया कप 2025 से बाहर हो चुकी है.

पहलगाम हमले के बाद भारत के सामने था पाकिस्तान
जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश है. भारतीय फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की मांग की थी, लेकिन भारत सरकार के आदेश की वजह से बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने अपने तरह से इस मैच का बॉयकॉट किया.
पहले भारतीय कप्तान और कोच मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नही आए और उसके बाद जब टॉस हुआ तो भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के साथ हाथ तक नही मिलाया, वहीं भारत के 7 विकेट से जीतने के बाद भी भारतीय कप्तान ने यही किया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ देखा तक नही.