Posted inक्रिकेट, न्यूज

पंत, सिराज, जसप्रीत बुमराह को आराम, जितेश शर्मा विकेटकीपर, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम फाइनल

पंत, सिराज, जसप्रीत बुमराह को आराम, जितेश शर्मा विकेटकीपर, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम फाइनल
पंत, सिराज, जसप्रीत बुमराह को आराम, जितेश शर्मा विकेटकीपर, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के दौरे को बेहद सफलतापूर्वक समाप्त किया है। इस दौरान टीम इंडिया ने गजब का जज्बा दिखाया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-2 से ड्रा कराने में सफलता अर्जित की। अब इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। एशिया कप के दौरान टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

एशिया कप में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तानः

टीम इंडिया ने साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब जीता था। इस समय टी-20 टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी का भार BCCI सूर्यकुमार यादव के कंधों पर ड़ाल सकते है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रर्दशन किया है। सूर्यकुमार यादव ने 23 टी-20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इन मैचों में से टीम इंडिया को 18 में जीत और 4 में हार का सामना करना पडा है। इस दौरान 1 मुकाबला टाई भी रहा।

ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं एशिया कप से बाहरः

एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से होगा, और इसका समापन 28 सितंबर को होगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद अक्टूबर में टीम इंडिया को विंडीज टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

इसी कारण सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में किन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा ये तो अभी भविष्य के गर्त में है लेकिन कहा जा रहा है कि केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, पंत, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

ये हो सकता है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय भारतीय टीमः

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, विजयकुमार विशाक, यश दयाल, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा

ALSO READ:खत्म हुआ रोहित, विराट, जडेजा का सफर, विश्वकप 2027 के लिए गौतम गंभीर ने की अपनी बेस्ट टीम तैयार, कप्तान भी फाइनल

बृजेंद्र पाल Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेट राइटर कार्यरत हैं। इन्होंने जागरण...