Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने एशिया कप 2025 को आयोजित करने का फैसला बीसीसीआई की मेजबानी में किया गया है। सितंबर महीने के मध्य में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जिसके शेड्यूल का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा। लेकिन इन सब के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिलाड़ियों के फेरबदल की खबरें जोरों पर है। जिसको लेकर टीम के सिलेक्टर्स ने अभी से ही टीम बनाने की शुरुआत कर दी है। कौन होगा एशिया कप में भारतीय टीम को कप्तान और उपकप्तान आइए जानते हैं।
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Asia Cup 2025 की कप्तानी
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सूर्या ही एशिया कप का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि रोहित के t-20 से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने सूर्या को ही T20 का कप्तान बनाया है। सूर्या के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है और वह कई जगहों पर टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आए हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने कई सारी अहम सीरीज में भी कब्जा जमाया है और ऐसे में बीसीसीआई दोबारा से टीम के कप्तान के बदलाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है।
Asia Cup 2025 में टीम का उपकप्तान
एशिया कप 2025 में टीम के उप कप्तान को लेकर के बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल अभी तक अक्षय पटेल हर जगह टीम की उप कप्तानी करते हुए नजर आए हैं। एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया की उपकप्तानी अक्षर पटेल ही करते हुए नजर आएंगे। बता दें सूर्या और अक्षर के बीच काफी अच्छा तालमेल हैं। जो एशिया कप में टीम इंडिया के लिए बेहद काम आने वाला हैं।
इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव और अक्षय पटेल के साथ-साथ केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, सई किशोर, संजू सैमसन वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, सई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन।
ALSO READ:लड़का से लड़की बनने के बाद अनाया बांगर का यू-टर्न? असली रूप में लौटेगी संजय बांगर की बेटी