Asia Cup T20 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि सिलेक्टर्स के लिए टीम इंडिया का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले ही भारतीय टीम की तस्वीर काफी साफ होती हुई नजर आ रही है। मीडिया खबरों की माने तो सूर्यकुमार यादव जहां Asia Cup में टीम इंडिया की कप्तान संभालेंगे तो वही श्रेयस अय्यर को इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा सकता है।
Asia Cup में कप्तानी पद पर नहीं होगा बदलाव
T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद जहां भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था तो वही उनके बाद सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया। लेकिन बीच में खबरें थी कि सूर्या ने हर्निया की सर्जरी करवाई है जिसके चलते वह एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में स्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस में है। जहां वह सर्जरी के बाद खेल में अपनी वापसी की तैयारी भी कर चुके हैं। मुंबई में सिलेक्शन मीटिंग में सूर्यकुमार की मौजूदगी से यह बात साफ है कि वह एशिया कप में एक बार फिर से भारतीय टीम के कप्तानी करने वाले हैं।
Asia Cup से बाहर होगी यह तीन की तिकड़ी
एशिया कप के लिए जहां सूर्यकुमार यादव अपनी जगह बतौर कप्तान टीम में है पक्की कर चुके हैं। वहीं गिल और यशस्वी जयसवाल को बीसीसीआई इस टूर्नामेंट से बाहर रखने की योजना बना रही है। टीम के टॉप ऑर्डर में बात करें तो T20 के मौजूदा ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन तिलक वर्मा और खुद कप्तान बल्लेबाजी क्रम में दिखाई देंगे तो वही ऐसे में जायसवाल और गिल का टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसके चलते यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी का भी हिस्सा है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
10 सितंबर 2025, बुधवार भारत बनाम यूएई दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर 2025, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर 2025, शुक्रवार भारत बनाम ओमान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
Read More : ASIA CUP 2025: गिल, यशस्वी, श्रेयस अय्यर भी बाहर, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम आई सामने