Asia Cup 2025: आईपीएल के 18 संस्करण में ज्यादातर टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत की मेजबानी में इस साल एशिया कप भी खेला जाएगा । आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप 20 साल T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल सिलेक्टर्स और कोच गंभीर की बड़ी मदद कर सकता है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है इसकी रूपरेखा आईपीएल में उनके प्रदर्शन से काफी हद तक तय हो जाएगी। एशिया कप के लिए टीम इंडिया कैसी दिखेगी लिए डालते हैं एक नजर।
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा यह खिलाड़ी
लंबे समय से भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से Asia Cup 2025 में टीम की अगवाई करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि सूर्यकुमार यादव T20 कप्तानी में काफी शानदार है। उनकी कप्तानी में अभी तक भारत में एक भी सीरीज नहीं हारी है। हालांकि बतौर कप्तान खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार है। लेकिन बतौर बल्लेबाज सूर्या को मैदान में रन बनाने के मैदान पर काफी संघर्ष करना पड़ता है। वही Asia Cup 2025 में उप कप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
टीम इंडिया में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। तब से ज्यादातर उन्होंने भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ही जोर दिया है। हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर जैसे 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को Asia Cup 2025 के मैदान में भारतीय टीम की तरफ से देखा जा सकता है।
जहां हार्दिक की तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी तो वहीं अक्षर स्पिन के साथ-साथ रिंकू के अंदर मैच फिनिश करने की शानदार क्षमता दिखाई देती है। कई बार जब गेंद से कुछ खास कमाल नहीं हो पता है तो खिलाड़ी अपने बल्ले से उसे कर कर देते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
संभावित प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।