भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के बाद अब एशिया कप 2025 के मुकाबले खेलने है। जिसके लिए टीम ने काफी कड़ी तैयारी शुरु कर दी है। इस एशिया कप का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है। फैंस इस मुकाबला का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाने वाला है। यह मुकाबले इस लिए भी ज्यादा खास होने वाले क्योकि हाल ही में दोनों देशों के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था। इस लिए दोनो ही टीमें मुकाबले में जीत हासिल करने कि पूरी कोशिश करने वाली हैं। तो आइए आपको बताते है इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान :
एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने जिस भारतीय टीम का ऐलान किया है उसकी कमान विस्फोटक बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है। दरअसल एशिया कप 2025 T20 प्रारुप में खेला जाने वाला है और जब से भारतीय टीम कि कमान T20 प्रारुप में सुर्यकुमार यादव ने संभाली है तब से टीम का प्रदर्शन बेहतरीन और खतरनाक रहा है। इस लिए एक बार फिर से सुर्यकुमार यादव को ही टीम कि कमान सौंपी जा रही हैंं। इसी के साथ ही उप कप्तान पद के लिए शुभमन गिल का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
अभिषेक और गिल करेंगे ओपनिंग :
सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम कि ओर से ओपनिंग करने के लिए BCCI ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। BCCI का मानना है कि यह दोनों बल्लेबाज अगर ओपनिंग करते है तो यह काफी अक्रामक बल्लेबाजी करते है। इसी के साथ ही T20 प्रारुप में दोनों ही खिलाड़ियों ने ओपनिंग में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया हैं। इस लिए इन दोनों खिलाड़ियों का चुनाव किया गया हैं।
एशिया कप 2025 भारतयी टीम की प्लेइंग इलेवन :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल ( उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की प्लइंग इलेवन :
सलमान अली आगा(कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकिम