एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग द्वारा आयोजित किया जाने वाला बेहतरीन टूर्नामेंट एशिया कप इस साल एक बार फिर आयोजित किया जाएगा। भारत एशिया कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में 8 धुरंधर टीम में हिस्सा लेगी। जिसमें दो सप्ताह के अंदर 19 मुकाबले खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी को जीत अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की अगली निगाह एशिया कप की ट्रॉफी को जीतने की होगी। इसके लिए टीम के हेड कोच गंभीर ने अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दी है। खबरों की माने तो गंभीर ने अभी से ही टीम के लिए नए ओपनर खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।
इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
खबरों के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के नियमित सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी को आराम देने के बारे में सोचा जा रहा है। जिसके चलते एशिया कप में दो नए ओपनर को मैदान में उतर जा सकता है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मिली खबरों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कोच मौजूदा आईपीएल में टीम के लिए नए ओपनिंग जोड़ी को ढूंढ चुके हैं।
एशिया कप 2025 में इन दो ओपनर को मिल सकता है मौका
मिली जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर इस मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग में चमक रहे दो बेहतरीन ओपनर के साथ एशिया कप 2025 के मैदान में उतर सकते हैं। सुनने में तो यह भी आया है कि एशिया कप 2025 के लिए अभिषेक शर्मा और प्रियांश आर्य को मौका दिया जा सकता है। बता दे कि अभिषेक भारत के लिए T20 फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके हैं। हालांकि प्रियांश ने अभी तक भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू दर्ज नहीं कराया है। हाल फिलहाल वह घरेलू टीम में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं।
अभिषेक और प्रियांश का आईपीएल में प्रदर्शन
बात अगर आईपीएल में अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन की करें तो हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने हाल ही में पंजाब के खिलाफ धुआंधार 141 रनों की पारी खेली थी। वहीं प्रियांश ने पंजाब के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 103 रनों की अहम और बड़ी पारी खेली। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इस समय आईपीएल में दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उनकी इन परियों को देखते हुए माना जा रहा है कि गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है।