एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से होगा. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ओमान हांग-कांग और यूएई की टीम हिस्सा लेने वाली हैं. इस टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) ने अपने टीम का ऐलान किया और राशिद खान (Rashid Khan) को टीम की कप्तानी सौंपी है. वहीं अफगानिस्तान के बाद अब बांग्लादेश ने भी अपने प्रिलिमनरी टीम का ऐलान कर दिया है.
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने सभी को चौंकाते हुए नुरूल हसन को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में शामिल किया है, जिन्हें बीसीबी (BCB) के चयनकर्ता काफी लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन अब एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है. एशिया कप 2025 के अलावा बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है.
मेहंदी हसन मिराज अपनी जगह बनाने में रहे सफल
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, ऐसे में इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा और इस फ़ॉर्मेट में बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी मेहंदी हसन मिराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अभी हाल ही में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर थी और इस दौरे पर वो कुछ खास नही कर सके.
मेहंदी हसन मिराज का प्रदर्शन टी20 फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ खास नही था. ऐसे में माना जा रहा था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें टीम से दूर रख सकता है, लेकिन ऐसा नही हुआ मेहंदी हसन मिराज को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने न सिर्फ एशिया कप 2025 में जगह दी है, बल्कि नीदरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल किया गया है.
नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का शेड्यूल
बांग्लादेश की टीम को नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ठीक पहले खेला जाना है. इस सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा. नीदरलैंड की टीम 26 अगस्त को बांग्लादेश के दौरे पर आएगी और पहला टी20 मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा.
वहीं दूसरा टेस्ट मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं तीसरा और अंतिम टी20 मैच 3 सितंबर को खेला जाएगा. उसके बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें एक साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
Asia Cup 2025 और नीदरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए बांग्लादेश की टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नइम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद तौहीद हृदयोय, जाकेर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन.