Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की बम्पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग, बुरी तरह फंसा ये दो देश, भारत के लिया परीक्षा

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की बम्पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग, बुरी तरह फंसा ये दो देश, भारत के लिया परीक्षा
Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की बम्पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग, बुरी तरह फंसा ये दो देश, भारत के लिया परीक्षा

एशिया कप में मंगलवार को अफगानिस्तान में हांगकांग को 94 रनों से हराकर इवेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम में सिर्फ हांगकांग को 94 रनों से नहीं हराया। बल्कि बाकी टीमों पर भी एक बड़ा प्रेशर बना दिया है। हालांकि अब श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम बहुत बड़ी मुसीबत में फंसी हुई दिखाई दे रही है। बढ़े अंतर से जीतने के कारण अफगानिस्तान की टीम जहां एक भारत के साथ नजर आ रही है तो वहीं अफगानिस्तान टीम ने प्वाइंट्स टेबल के रन रेट को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

अफगानिस्तान जीत के साथ बदली प्वाइंट्स टेबल

ओपनिंग मैच ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान की टीम की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दोनों ने ही शानदार जलवा दिखाया पहले राशिद खान की टीम ने 20 ओवर में 188 रन बनाए तो वहीं इसके बाद हांगकांग की टीम सिर्फ एक 94 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। हालांकि इस मुकाबले में जीत के बाद जहां की टीम के पास दो अंक मौजूद हो गए हैं तो वही उसके कारण वह अभी नंबर वन पर नजर आ रही है।

शर्मनाक हार के कारण हांगकांग की टीम ग्रुप भी में चौथे स्थान पर मौजूद है तो वही अफगान टीम का रन रेट +4.700 हो गया है हालांकि इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में अगर बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को एक-एक बड़ी जीत नहीं मिली तो उनके लिए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना काफी मुश्किल हो जाएगा।

कल से खुल जाएगा ग्रुप ए का खाता

जहां टूर्नामेंट में ग्रुप बी में एक टीम का खाता खुल गया है तो वहीं ग्रुप ए का खाता 10 दिसंबर के दिन खुल जाएगा। हालांकि भारत और यूएई की टीम आपस में मैदान पर भिड़ने वाली है और इस टीम के बाद ही प्वाइंट्स टेबल में दोनों ग्रुप की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि दोनों ग्रुप में दो-दो की टीम में ही सुपर फोर स्टेज में अपनी जगह बनाएंगी तो वही सुपर 4 स्टेज में टॉप 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले भी खेला जाएगा। हालांकि ग्रुप बी का अगला मुकाबला 11 सितंबर को हांगकांग और बांग्लादेश के बीच में होगा।

हांगकांग टीम को मिली शर्मनाक हार

अफगानिस्तान से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब मैदान पर हांगकांग की टीम उतरी तो बल्लेबाज बुरी तरीके से फेल होते हुए दिखाई दिए सलामी बल्लेबाज अंशुमन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए तो वही जीशान ने पांच रन बनाए बाबर ने एक छोर संभाल कर 39 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी छोर उनको किसी का साथ नहीं मिला। जिसके कारण हांगकांग की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 94 रन बनाने में कामयाब हुई। हालांकि अफगानिस्तान के लिए फसल हक फारूकी और गुलबदन ने दो-दो विकेट लेने का काम किया

Read More : रियान पराग (कप्तान) वैभव-प्रियांस को मौका, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए पक्की हुई भारत की C टीम, 15 खिलाड़ियों को मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...